सिणधरी (बाड़मेर). क्षेत्र की चाडो की ढाणी गांव में अचानक 4 घरों में आग लग गई, जिसके बाद आग ने विकराल रूप लेते हुए 4 और घरों को भी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारण घरों में रखे कपड़े, खाद्य सामग्री, नकदी और सोने चांदी के आभूषण जल गए. आग में घरेलू सामान जलने के कारण संबंधित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने आग पर काबू पाते हुए आगजनी की घटना से हुए नुकसान का आंकलन किया. अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है. आगजनी की घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: पुलिस ने कार से बरामद की 12 पेटी अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार
गौरतलब है कि सिणधरी उपखंड मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध नहीं है. क्षेत्र में आए दिन भीषण गर्मी में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. आग की घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती हैं तब तक आगजनी के कारण बड़ा नुकसान हो चुका होता है. ग्रामीणों ने पहले भी सिणधरी उपखंड मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन इस तरफ सरकार ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.