बाड़मेर. जालोर भारतमाला किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि एनएच 754 भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बालोतरा क्षेत्र के बिठुजा में सोमवार को पुलिस द्वारा किसानों के साथ बल प्रयोग करने उन्हें घसीटते हुए ले जाकर बर्बतापूर्वक गिरफ्तार करने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने, खड़ी फसलों को चौपट कर सड़क कार्य जबरदस्ती शुरू करने की घटना से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
इसको लेकर मंगलवार को बाड़मेर-जालोर भारतमाला किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसानों की नष्ट की गई खड़ी फसलों का मुआवजा देने तथा पुलिस की कार्रवाई के मामले की जांच करवाने तथा खड़ी फसलों के खेतों में सड़क निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है.
पढ़ें- कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में 24 सितंबर से 10 अक्टूबर तक करेगी विरोध प्रदर्शन
मांगें न मानने पर किसानों ने संघर्ष समिति के राष्टीय अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. इस मौके पर समिति के प्रदेश प्रवक्ता कान सिंह मिठौड़ा, ब्लॉक प्रवक्ता गोविन्द दास इंद्राणा, सुजाराम, बाबूलाल, बुद्ध सिंह धारणा, ठाकराराम सहित बाड़मेर जालोर के किसान मौजूद थे.