ETV Bharat / briefs

बाड़मेर: आबकारी विभाग ने चार अलग-अलग जगह देशी शराब पर की कार्रवाई, 27 लीटर हथकढ़ मदिरा जब्त - बाड़मेर क्राइम न्यूज

बाड़मेर आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगहों पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत कार्रवाई की है. इस दौरान 54 अवैध देशी मदिरा पव्वे, 72 बोतल बीयर और 27 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई है.

Excise Department, action on native liquor, Barmer
आबकारी विभाग ने चार अलग-अलग जगह देशी शराब पर की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 12:21 PM IST

बाड़मेर. जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने बाड़मेर जिले में अलग-अलग जगहों पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध राजस्थान (Rajasthan Excise Act) आबकारी अधिनियम 1950 के तहत कार्रवाई की गई है.

Excise Department, action on native liquor, Barmer
आबकारी विभाग ने चार अलग-अलग जगह देशी शराब पर की कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे निरोधात्मक अभियान के तहत सोमवार को जिले में अवैध मदिरा विक्रय पर कार्रवाई करते हुए गांव कानोड, सूरा चारणान, खाखरलाई एवं सिवाना में अभियुक्त भीखसिंह, लखसिंह, सुमेरसिंह एवं नारणाराम के कब्जा से 54 अवैध देशी मदिरा पव्वे, 42 पव्वे आरएमएल जिन, 72 बोतल बीयर, 27 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में सेना के जवान के सुसाइड मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस दौरान करीब 100 लीटर गुड़ से निर्मित वॉश नष्ट कर अभियुक्तों के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 व 16/54 के अन्तर्गत कुल चार अभियोग पंजिबद्ध किए गए हैं. फिलाहाल इस मामले की जांच जारी है.

बाड़मेर. जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने बाड़मेर जिले में अलग-अलग जगहों पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध राजस्थान (Rajasthan Excise Act) आबकारी अधिनियम 1950 के तहत कार्रवाई की गई है.

Excise Department, action on native liquor, Barmer
आबकारी विभाग ने चार अलग-अलग जगह देशी शराब पर की कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे निरोधात्मक अभियान के तहत सोमवार को जिले में अवैध मदिरा विक्रय पर कार्रवाई करते हुए गांव कानोड, सूरा चारणान, खाखरलाई एवं सिवाना में अभियुक्त भीखसिंह, लखसिंह, सुमेरसिंह एवं नारणाराम के कब्जा से 54 अवैध देशी मदिरा पव्वे, 42 पव्वे आरएमएल जिन, 72 बोतल बीयर, 27 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में सेना के जवान के सुसाइड मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस दौरान करीब 100 लीटर गुड़ से निर्मित वॉश नष्ट कर अभियुक्तों के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 व 16/54 के अन्तर्गत कुल चार अभियोग पंजिबद्ध किए गए हैं. फिलाहाल इस मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.