ETV Bharat / briefs

कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने की बैठक

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं सभी रेंज के पुलिस ​महानिरीक्षक और संभागीय आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

jaipur news, rajasthan panchayat election
कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने की बैठक
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की.

jaipur news, rajasthan panchayat election
कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने की बैठक

बैठक में निर्वाचन आयुक्त ने आयोग को रिपोर्ट भेजने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति/ संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने संभागीय आयुक्त स्तर पर आम चुनाव की तैयारी की समीक्षा एवं सतत पर्यवेक्षण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, अवैध हथियार और नशीले पदार्थों पर भी पैनी नजर रखी जाए.

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों की JEE Mains परीक्षा कल, ई-मेल व कॉल के माध्यम से दी सूचना

दूसरी ओर सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता उनके नियोजन की कार्ययोजना और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. चुनावी क्षेत्रों में मतदान/मतगणना दिवस पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

आयुक्त ने पुलिस विभाग को चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर सहित मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मेहरा ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है.

आयुक्त ने भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा जैसे संवेदनशील जिलों में मतदान/मतगणना दिवस पर एक पुलिस अधीक्षक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस मुख्यालय से भेजने और प्रशासन के साथ सहयोग करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों यदि किसी के द्वारा कोरोना संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाए तो उन पर प्रभावी कार्रवाई करने से भी नहीं चूकें.

पढ़ें- पंचायत समिति बदलने पर ग्रामीणों में रोष

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाएं कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की.

jaipur news, rajasthan panchayat election
कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने की बैठक

बैठक में निर्वाचन आयुक्त ने आयोग को रिपोर्ट भेजने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति/ संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने संभागीय आयुक्त स्तर पर आम चुनाव की तैयारी की समीक्षा एवं सतत पर्यवेक्षण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, अवैध हथियार और नशीले पदार्थों पर भी पैनी नजर रखी जाए.

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों की JEE Mains परीक्षा कल, ई-मेल व कॉल के माध्यम से दी सूचना

दूसरी ओर सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता उनके नियोजन की कार्ययोजना और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. चुनावी क्षेत्रों में मतदान/मतगणना दिवस पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

आयुक्त ने पुलिस विभाग को चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर सहित मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मेहरा ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है.

आयुक्त ने भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा जैसे संवेदनशील जिलों में मतदान/मतगणना दिवस पर एक पुलिस अधीक्षक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस मुख्यालय से भेजने और प्रशासन के साथ सहयोग करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों यदि किसी के द्वारा कोरोना संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाए तो उन पर प्रभावी कार्रवाई करने से भी नहीं चूकें.

पढ़ें- पंचायत समिति बदलने पर ग्रामीणों में रोष

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाएं कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.