सवाई माधोपुर. जिले के खंडार स्थित सरकारी खरीद केंद्र पर बुधवार को अव्यवस्थाओं के चलते सरसों की तुलाई नहीं हो पाई, जिससे किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने केंद्र पर हंगामा कर दिया.
पटवारी और गिरदावर मिले नदारद
बता दें कि सरसों की तुलाई के लिए क्षेत्र के सैकड़ों किसान सरसों लेकर सरकारी तुलाई केंद्र पर आए हुए हैं, लेकिन खरीद केंद्र पर पटवारी और गिरदावर नदारद मिलते हैं. ऐसे में किसानों का प्रमाणीकरण नहीं होने से किसान परेशान हैं.
सरसों की तुलाई का मिला था मैसेज
दरअसल कई घंटों तक किसान अधिकारियों व कर्मचारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन खरीद केंद्र पर ना तो पटवारी पहुंचा और ना ही गिरदावर. जिसको लेकर किसानों ने खरीद केंद्र पर हंगामा कर दिया. किसानों का कहना है कि उन्हें खरीद केंद्र पर सरसों की तुलाई के लिए मैसेज मिला था, इसीलिए वे अपनी सरसों लेकर तुलाई करने खरीद केंद्र पर पहुंचे हैं.
बिना फसल तुलाई के घर चले गए किसान
खरीद केंद्र पर मंडी के कर्मचारी तो उपस्थित हैं, लेकिन पटवारी और गिरदावर खरीद केंद्र पर नहीं पहुंचे. जिसके कारण फसलों की तुलाई नहीं हो पाई. इस बारे में किसानों ने जब मंडी अधिकारी व कर्मचारियों से संपर्क किया तो कोई उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में कई किसान बिना फसल तुलाई ही वापस लौट गए.