भिवाड़ी (अलवर). कस्बे के टपूकड़ा पुलिस थाने पर पुलिस उप अधीक्षक कुशाल सिंह और एसएचओ जयप्रकाश ने कस्बे के लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ने कस्बेवासियों से क्षेत्र की मुख्य समस्याओं की जानकारी ली.
कस्बेवासियों ने पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष कस्बे के हायर सैकंडरी स्कूल के पास अवकाश के समय पुलिस गश्त व्यवस्था कराने की मांग की और रोड लाइट नहीं जलने की समस्याएं भी बैठक में सामने आई.
पढ़ेंः 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत
इस पर पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि यथासंभव सबकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनका निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा. हालांकि, पुलिस के पास सीमित संसाधन है, फिर भी अधिक से अधिक ध्यान दिया जाएगा. कानून व्यवस्था मजबूत बने, इसके लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है. बैठक में लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की घटना की सूचना मिले तो पुलिस को दें. उपाधीक्षक ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने का और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने का संदेश दिया.