ETV Bharat / briefs

फर्जी आर्मी जवान बन फेसबुक पर कार बेचने का दिया झांसा, 1.31 लाख रुपए की ठगी - दुष्कर्म का मामला

जयपुर में साइबर ठगों ने फर्जी आर्मी पर्सन बनकर फेसबुक पर कार बेचने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान ठग ने 1.31 लाख रुपए ठग लिए. इसके बाद पीड़ित ने ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

cyber fraud cheated, selling car on facebook, jaipur
फर्जी आर्मी पर्सन बन फेसबुक पर कार बेचने का दिया झांसा
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:33 AM IST

जयपुर. मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठगों (cyber fraud) ने फर्जी आर्मी पर्सन बनकर फेसबुक पर कार बेचने की पोस्ट डाली और कार बेचने के नाम पर 1.31 लाख रुपए की ठगी की वारदात की गई.

इस संबंध में ऋषिकेश रजक ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 31 मई की रात को फेसबुक (facebook) पर एक पोस्ट देखी, जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी 1.25 लाख रुपए में बेचने का ऑफर दिया गया. इस पर ऋषिकेश ने पोस्ट डालने वाले कानाराम चौधरी नामक व्यक्ति को मैसेज भेजकर कार खरीदने की इच्छा जाहिर की. 1 जून को ऋषिकेश के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें खुद को कानाराम चौधरी बताया. कानाराम चौधरी ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताया और कार कैंट में खड़ी हुई बताई.

यह भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी

साथ ही उसने यह कहा कि लॉकडाउन (lockdown) के चलते वह अपनी कार को कैंट से बाहर नहीं निकाल सकता है. गाड़ी कैंट से बाहर निकालने के लिए 5150 रुपए की एक रसीद कटवानी पड़ेगी. उसके बाद कानाराम ने ऋषिकेश को फोनपे के जरिए 5 हजार 150 रुपए जमा कराने को कहा. उसके बाद कानाराम ने ऋषिकेश के मोबाइल पर भारतीय सेना के नाम से एक फर्जी रसीद बनाकर भेजी और यह लिखा कि कार आपके एड्रेस पर भेजी जा रही है. उसके बाद कानाराम ने ऋषिकेश को फोन कर सिक्योरिटी चार्ज, इंश्योरेंस, जीएसटी आदि विभिन्न नाम से अलग-अलग अमाउंट जमा कराने को कहा. इस पर पीड़ित ने तमाम राशि ठग द्वारा बताइए अलग-अलग खातों में जमा करवा दी.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: कीमत बढ़ाने के लिए धनिए पर की जा रही थी पॉलिश, RAID मार 625 कट्टे किए जब्त

राशि जमा कराने के बाद एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को कुरियर वाला बताया और यह कहा कि गाड़ी 15 मिनट में आपके घर पहुंच रही है, लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची. उसके बाद जब पीड़ित ने फोन किया तो खुद को कोरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले युवक ने गाड़ी लेट होने पर फाइंड चार्ज के नाम पर 6100 रुपए जमा कराने को कहा, जिस पर पीड़ित ने यह राशि भी खाते में जमा करवा दी. राशि जमा कराने के बाद जब पीड़ित ने फिर से फोन किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया. इस प्रकार से ठगों ने अलग-अलग टुकड़ों में पीड़ित से कुल 1.31 लाख रुपए की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है और मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर ठगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश अजीत सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हरीश सैनी नामक युवक को रेलवे में टीटी की नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ वर्ष पूर्व अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अनेक बार दबिश भी दे चुकी थी. शुक्रवार देर रात मुखबीर के जरिए पुलिस को यह सूचना मिली कि अजीत सिंह गुर्जर मालवीय नगर थाना इलाके में आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर शातिर बदमाश अजीत सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब उससे पूछताछ में जुटी है, जिसमें कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें. आबकारी विभाग ने जयपुर के एक दर्जन गांव में हथकढ़ शराब पर की कार्रवाई, 16 हजार लीटर वाश नष्ट

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

राजधानी के तुंगा थाना इलाके में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (rape) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 20 वर्षीय पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात हंसराज बेरवा नामक युवक से हुई. हंसराज ने पीड़िता के साथ दोस्ती कर उसे कई बार मिलने बुलाया. कुछ महीने पहले पीड़िता को मिलने बुला कर हंसराज बैरवा ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हंसराज बैरवा ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और साथ ही शादी करने के लिए खाली कागजों पर साइन भी करवाए.

इसके बाद लगातार शादी करने का झांसा देकर हंसराज बैरवा ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर हंसराज अपने साथ भरतपुर ले गया और वहां ले जाकर भी एक होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और फरार हो गया, जिस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है.

जयपुर. मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठगों (cyber fraud) ने फर्जी आर्मी पर्सन बनकर फेसबुक पर कार बेचने की पोस्ट डाली और कार बेचने के नाम पर 1.31 लाख रुपए की ठगी की वारदात की गई.

इस संबंध में ऋषिकेश रजक ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 31 मई की रात को फेसबुक (facebook) पर एक पोस्ट देखी, जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी 1.25 लाख रुपए में बेचने का ऑफर दिया गया. इस पर ऋषिकेश ने पोस्ट डालने वाले कानाराम चौधरी नामक व्यक्ति को मैसेज भेजकर कार खरीदने की इच्छा जाहिर की. 1 जून को ऋषिकेश के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें खुद को कानाराम चौधरी बताया. कानाराम चौधरी ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताया और कार कैंट में खड़ी हुई बताई.

यह भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी

साथ ही उसने यह कहा कि लॉकडाउन (lockdown) के चलते वह अपनी कार को कैंट से बाहर नहीं निकाल सकता है. गाड़ी कैंट से बाहर निकालने के लिए 5150 रुपए की एक रसीद कटवानी पड़ेगी. उसके बाद कानाराम ने ऋषिकेश को फोनपे के जरिए 5 हजार 150 रुपए जमा कराने को कहा. उसके बाद कानाराम ने ऋषिकेश के मोबाइल पर भारतीय सेना के नाम से एक फर्जी रसीद बनाकर भेजी और यह लिखा कि कार आपके एड्रेस पर भेजी जा रही है. उसके बाद कानाराम ने ऋषिकेश को फोन कर सिक्योरिटी चार्ज, इंश्योरेंस, जीएसटी आदि विभिन्न नाम से अलग-अलग अमाउंट जमा कराने को कहा. इस पर पीड़ित ने तमाम राशि ठग द्वारा बताइए अलग-अलग खातों में जमा करवा दी.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: कीमत बढ़ाने के लिए धनिए पर की जा रही थी पॉलिश, RAID मार 625 कट्टे किए जब्त

राशि जमा कराने के बाद एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को कुरियर वाला बताया और यह कहा कि गाड़ी 15 मिनट में आपके घर पहुंच रही है, लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची. उसके बाद जब पीड़ित ने फोन किया तो खुद को कोरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले युवक ने गाड़ी लेट होने पर फाइंड चार्ज के नाम पर 6100 रुपए जमा कराने को कहा, जिस पर पीड़ित ने यह राशि भी खाते में जमा करवा दी. राशि जमा कराने के बाद जब पीड़ित ने फिर से फोन किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया. इस प्रकार से ठगों ने अलग-अलग टुकड़ों में पीड़ित से कुल 1.31 लाख रुपए की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है और मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर ठगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश अजीत सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हरीश सैनी नामक युवक को रेलवे में टीटी की नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ वर्ष पूर्व अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अनेक बार दबिश भी दे चुकी थी. शुक्रवार देर रात मुखबीर के जरिए पुलिस को यह सूचना मिली कि अजीत सिंह गुर्जर मालवीय नगर थाना इलाके में आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर शातिर बदमाश अजीत सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब उससे पूछताछ में जुटी है, जिसमें कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें. आबकारी विभाग ने जयपुर के एक दर्जन गांव में हथकढ़ शराब पर की कार्रवाई, 16 हजार लीटर वाश नष्ट

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

राजधानी के तुंगा थाना इलाके में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (rape) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 20 वर्षीय पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात हंसराज बेरवा नामक युवक से हुई. हंसराज ने पीड़िता के साथ दोस्ती कर उसे कई बार मिलने बुलाया. कुछ महीने पहले पीड़िता को मिलने बुला कर हंसराज बैरवा ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हंसराज बैरवा ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और साथ ही शादी करने के लिए खाली कागजों पर साइन भी करवाए.

इसके बाद लगातार शादी करने का झांसा देकर हंसराज बैरवा ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर हंसराज अपने साथ भरतपुर ले गया और वहां ले जाकर भी एक होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और फरार हो गया, जिस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.