जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में एक बार फिर से एक सूने मकान में से चोरों के सोने की सिल्ली, लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है. चोरी के संबंध में बुक पब्लिशर संजीव कुमार ने वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ जयपुर से बाहर गए हुए थे और घटना वाले दिन शाम को उनका बेटा अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों को आइसक्रीम खिलाने के लिए मार्केट ले गया. इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने महज डेढ़ घंटे में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर संजीव की मां के संदूक की चाबी निकाली. फिर संदूक का लॉक खोल कर 600 ग्राम सोने की सिल्ली, 15 लाख रुपये नकद, डायमंड और अन्य जेवरात चोरी कर लिए. चोरी हुए सामान की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
वारदात में किसी नजदीकी का हाथ...
पुलिस चोरी की इस वारदात के पीछे पीड़ित के किसी नजदीकी का हाथ होने की आशंका जता रही है. पीड़ित के घर में सेंसर लगे हुए हैं जो कि वारदात के वक्त काम नहीं किए और इसके साथ ही चोरों को यह भी पता था कि जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान पीड़ित की मां के संदूक में है. वारदात के वक्त छत का दरवाजा भी खुला था और चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर संदूक की चाबी निकाली, फिर संदूक का लॉक खोल कर सामान चुराकर फरार हो गए.
इसके अलावा चोरों ने मकान में किसी भी सामान को नहीं छुआ. ऐसे में पुलिस को किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा वारदात को अंजाम देने का शक है. फिलहाल पुलिस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
तीन दुकानों के शटर तोड़े और महिला के गले से तोड़ा सोने का हार...
राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने कालवाड रोड स्थित 80 फीट पर तीन दुकानों के शटर तोड़कर गल्ले में रखी हुई नकदी चुरा ली. हालांकि उन्हें गल्ले में ज्यादा नकदी नहीं मिली जिसके चलते वह एक गली में जाकर खड़े हो गए. इस दौरान बदमाशों के गली में खड़े होने पर एक महिला ने घर से बाहर निकल जब उन्हें टोका तो बदमाश महिला को बातों में उलझा कर उसके गले से सोने का हार तोड़कर फरार हो गए.
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. वहीं, पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में पीड़ित महिला मैना देवी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है.