अलवर. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए और प्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारक घनश्याम तिवाड़ी गुरुवार को अलवर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जीएसटी के नाम पर लोगों पर गब्बर सिंह टैक्स थोप दिया है. इसने पूरे देश की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है. इससे उभरने के लिए कांग्रेस में न्याय योजना बनाई है. तिवाड़ी ने बताया कि कई बड़े देशों ने इस योजना को लागू किया है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को समृद्ध बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिससे लोग बाजार में पैसा खर्च कर सके व देश आर्थिक तंगी से ऊपर सकें. वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब को और गरीब बनाने का काम किया है. तो वहीं देश इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं है.
वहीं कांग्रेस की न्याय योजना की तारीफ करते हुए तिवाड़ी ने कहा कि इन हालातों को देखते हुए कांग्रेस ने न्याय योजना बनाई है. यह योजना पहले भी जापान सहित कई देशों ने लागू की है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह लोग इस पैसे को बाजार में खर्च करेंगे। तो इससे बाजार की मंदी दूर होगी.
वहीं भाजपा के सवालों पर विराम लगाते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि इस योजना के लिए सरकार को अतिरिक्त पैसे की भी आवश्यकता नहीं होगी. उल्टा उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कई योजना में हजारों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने बंद होने वाली योजनाओं का पैसा गरीबों को देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित कई ऐसी देश में योजनाएं हैं. जो अब समाप्त होने वाली है. उन योजनाओं का पैसा गरीबों को दिया जाएगा. यह पैसा घर की मुखिया महिला को मानते हुए सीधा उसके खाते में जमा होगा.