करौली. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरूवार को सीएचसी कैलादेवी का औचक निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान लेबर रूम के अव्यवस्थित पाए जाने एवं बायोमेडिकल वेस्ट के उचित संधारण की कमी पाई जाने पर नाराजगी जताते हुए कमियों में सुधार के निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समयानुरूप पहुंच की सुनिश्चिता के लिए सीएचसी कैलादेवी का निरीक्षण किया गया. यहां लेबर रूम के अव्यवस्थित पाए जाने एवं बायोमेडिकल वेस्ट के उचित संधारण की कमी पाई जाने पर नाराजगी जताते हुए कमियों में सुधार के निर्देश प्रदान किए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान बीजेपी में एक और पोस्टर विवाद ने सुलगाई राजनीति...वसुंधरा की एंट्री, ये नेता बाहर
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय, डीआईईसी लखनसिंह लोधा साथ रहे. डाॅ. मीना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलादेवी निरीक्षण कर हब कलर के उपयोग, समय-समय पर अवधिपार होने वाली दवाओं की जांच, निर्धारित गाइडलाइन अनुसार लेबर रूम के उचित संधारण, प्रसूता को निर्धारित समय तक संस्था पर ठहराव सुनिश्चिता के निर्देश प्रदान किए.