ETV Bharat / briefs

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने की कोरोना रोकथाम, टीकाकरण और विभागीय कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - विभागीय कार्यों की समीक्षा

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने कोरोना रोकथाम, टीकाकरण और विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Chittorgarh collector, reviews corona prevention, vaccination, departmental works
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने की कोरोना रोकथाम, टीकाकरण और विभागीय कार्यों की समीक्षा
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 4:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आमजन की समस्याओं के निराकरण, कोरोना रोकथाम (corona prevention), टीकाकरण (vaccination), विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें पेड़-पौधों और ऑक्सीजन की अहमियत बता दी है. उन्होंने समस्त विभागों से कहा कि अपने परिसर में अधिकाधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करें. कलेक्टर ने कहा कि यह कार्य औपचारिकता बन कर न रहे. पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण एवं संवर्धन भी आवश्यक है. इसलिए कार्मिक पौधों का फोलोअप करते रहें, उन्हें अच्छे से बड़ा करें, खाद-पानी की व्यवस्था रखें.

साथ ही कलेक्टर ने विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विस्तार विभाग, जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग, नगरपरिषद, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों से समस्याओं को लेकर चर्चा की. कलेक्टर ने सभी विभागों से भूमि आवंटन प्रकरणों को लेकर चर्चा कर निर्देशित किया. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए. पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत के लिए कहा. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर से चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया.

यह भी पढ़ें- मिनी अनलॉक-2 : आज नई गाइडलाइन होगी जारी, जानें किन सेवाओं में मिल सकती है छूट

कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तर पर पेंडिंग मामलों की सभी विभाग लिस्टिंग कर उन्हें सूचित करें, ताकि समय से समाधान कराया जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को व्यक्तिगत रूप से फॉलो करें, तभी कार्य पूरा होगा. बैठक में पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि कोरोना के केस निरंतर कम हो रहे हैं. अधिकांश बेड खाली हैं, ऑक्सीजन के खपत भी बहुत कम हो गई है.

उन्होंने बताया कि हर भर्ती मरीज का रेपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) और आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. दवाइयां पर्याप्त मात्रा में हैं और तीसरी लहर को लेकर भी विभाग अलर्ट है. जिला कलक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि मानसून को लेकर प्रभावी कार्य योजना बनाएं, अधिकारियों की लेटेस्ट संपर्क सूची अपने पास रखें और अलर्ट मोड़ पर रहें. पिछले वर्षों में हुई घटनाओं का संज्ञान लेकर कार्य करें. उन्होंने मानसून को लेकर समस्त आवश्यक संसाधन पहले से ही तैयार रखने के लिए कहा.

एक्शन प्लान पर निरंतर एक्सरसाइज करते रहें

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हमारी थल सेना, नौसेना और वायु सेना निरंतर एक्सरसाइज करती रहती हैं, कई बार अलग-अलग देशों के साथ एक्सरसाइज की जाती है. इसी तरह जिले के अधिकारी भी निरंतर अपने कार्यों की एक्सरसाइज करते रहें. एक्शन प्लान देखते रहें, इससे बेहतर रिजल्ट मिलेंगे. जिला कलेक्टर ने घर-घर औषधि योजना की समीक्षा भी की. उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों से वार्ता की.

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आमजन की समस्याओं के निराकरण, कोरोना रोकथाम (corona prevention), टीकाकरण (vaccination), विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें पेड़-पौधों और ऑक्सीजन की अहमियत बता दी है. उन्होंने समस्त विभागों से कहा कि अपने परिसर में अधिकाधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करें. कलेक्टर ने कहा कि यह कार्य औपचारिकता बन कर न रहे. पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण एवं संवर्धन भी आवश्यक है. इसलिए कार्मिक पौधों का फोलोअप करते रहें, उन्हें अच्छे से बड़ा करें, खाद-पानी की व्यवस्था रखें.

साथ ही कलेक्टर ने विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विस्तार विभाग, जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग, नगरपरिषद, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों से समस्याओं को लेकर चर्चा की. कलेक्टर ने सभी विभागों से भूमि आवंटन प्रकरणों को लेकर चर्चा कर निर्देशित किया. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए. पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत के लिए कहा. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर से चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया.

यह भी पढ़ें- मिनी अनलॉक-2 : आज नई गाइडलाइन होगी जारी, जानें किन सेवाओं में मिल सकती है छूट

कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तर पर पेंडिंग मामलों की सभी विभाग लिस्टिंग कर उन्हें सूचित करें, ताकि समय से समाधान कराया जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को व्यक्तिगत रूप से फॉलो करें, तभी कार्य पूरा होगा. बैठक में पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि कोरोना के केस निरंतर कम हो रहे हैं. अधिकांश बेड खाली हैं, ऑक्सीजन के खपत भी बहुत कम हो गई है.

उन्होंने बताया कि हर भर्ती मरीज का रेपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) और आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. दवाइयां पर्याप्त मात्रा में हैं और तीसरी लहर को लेकर भी विभाग अलर्ट है. जिला कलक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि मानसून को लेकर प्रभावी कार्य योजना बनाएं, अधिकारियों की लेटेस्ट संपर्क सूची अपने पास रखें और अलर्ट मोड़ पर रहें. पिछले वर्षों में हुई घटनाओं का संज्ञान लेकर कार्य करें. उन्होंने मानसून को लेकर समस्त आवश्यक संसाधन पहले से ही तैयार रखने के लिए कहा.

एक्शन प्लान पर निरंतर एक्सरसाइज करते रहें

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हमारी थल सेना, नौसेना और वायु सेना निरंतर एक्सरसाइज करती रहती हैं, कई बार अलग-अलग देशों के साथ एक्सरसाइज की जाती है. इसी तरह जिले के अधिकारी भी निरंतर अपने कार्यों की एक्सरसाइज करते रहें. एक्शन प्लान देखते रहें, इससे बेहतर रिजल्ट मिलेंगे. जिला कलेक्टर ने घर-घर औषधि योजना की समीक्षा भी की. उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों से वार्ता की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.