भीनमाल (जालोर). जिले में करीब 15 दिनों से अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ गया है. जिसमें सभी मामले हत्या के शक में उलझे हुए हैं. मगर पुलिस की ओर से एक भी मामले का खुलासा नहीं किया गया है. रामसीन में एक युवा कपिल रावल करीब 15 दिन तक लापता रहा और उसके बाद झाड़ियों में पेड़ पर लटकी उसकी लाश मिली.
जिसके बाद परिजनों सहित लोगों में उक्त मामले को लेकर भारी आक्रोश है. वहीं लोगों ने सांसद व विधायक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की की मांग की है. रामसीन में पिछले दिनों कपिल रावल के संदिग्ध मौत मामले में सांसद देवजी पटेल, विधायक पूराराम चौधरी रामसीन पहुंचे.
पढ़ें: मैंने राज्यपाल के बर्ताव को लेकर पीएम मोदी से बात की, अब राष्ट्रपति को देंगे ज्ञापन : CM गहलोत
ज्ञापन में समाज के लोगों ने बताया कि 7 जुलाई को घर से बैंक जाने का कहकर निकले कपिल रावल की संदिग्ध अवस्था में 22 जुलाई को शव मिला. बता दें कि वो अपनी विधवा मां का इकलौता सहारा था. लोगों का कहना है कि आत्महत्या नहीं हो कर हत्या है. जो कि साजिश के तहत हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है. इस पर सांसद व विधायक ने थानाधिकारी क्षेत्र सिंह देवड़ा से मामले की जानकारी लेते हुए एसपी जालौर से बात कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की.
5वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली…
पूर्व में कपिल की कोट से पहले पुलिस उसे खोजने में असफल हुई है. उसके बाद लाश मिलने के बाद 5 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी भी पुलिस के हाथ खाली दिखाई दे रहे हैं. अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं हुआ है, और ना ही किसी को गिरफ्तार किया है.