डूंगरपुर. आपने अब तक शराब तस्करी या नशे की तस्करी की एस्कॉर्ट के किस्से सुने होंगे, लेकिन गुजरात से सटे डूंगरपुर जिले में अब लकड़ी तस्करी के लिए भी तस्कर एस्कोर्टिंग करने लगे हैं. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने रात को गीली लकड़ी से भरे 2 ट्रक के साथ ही एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त किया है. वहीं, इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत डीएसटी को सूचना मिली कि कुंआ थाना क्षेत्र में डूंगर सारण से शिशोट रोड पर गीली की तस्करी की जा रही है. इस पर डीएसटी प्रभारी दिलीपदान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुजरात जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी कर दी. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार लकड़ी तस्करों की एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी कार आते हुए नजर आई, जिसे रुकवाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अरविंद सिंह निवासी नोलियावाड़ा बताया.
यह भी पढ़ें- Big Action: जालोर में 22 हजार रुपए के नकली नोट जब्त, एक गिरफ्तार
इस दौरान दो ट्रक भी आते हुए नजर आए, जिन्हें रुकवाकर तलाशी ली तो नीम की गीली लकड़ी भरी हुई थी. कार सवार ने लकड़ी को गुजरात ले जाना बताया, लेकिन परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे. इस पर पुलिस ने एस्कॉर्ट कर रही कार सहित लकड़ी से भरे दोनों ट्रक को जब्त करते हुए कुंआ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.