ETV Bharat / briefs

पोकरण: जेईएन के साथ हुई बदसलूकी पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा- इसे बर्दास्त नहीं की जाएगी - कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद

पोकरण में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका के जेईएन ने कार्रवाई की थी. इस दौरान पालिका अध्यक्ष और अन्य पार्षदों ने जेईएन के साथ बदसलूकी की थी. इस पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि इसे बर्दास्त नहीं की जाएगी.

Pokaran news, municipality chairman
जेईएन के साथ बदसलूकी पर मंत्री की टिप्पणी
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:59 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). शहर में हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका के जेईएन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पालिका अध्यक्ष और अन्य पार्षदों द्वारा की गई बदसलूकी कभी भी बर्दास्त नहीं की जाएगी. सार्वजनिक रूप से सरकारी कर्मचारी के साथ की गई इस तरह की बदसलूकी एक मानवीय घटना है, जिसका विरोध किया जाएगा. यह बात रविवार को कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

Pokaran news, municipality chairman
जेईएन के साथ बदसलूकी पर मंत्री की टिप्पणी

उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर पालिका में अध्यक्ष मनीष पुरोहित और अन्य पार्षदों द्वारा अतिक्रमण हटाने के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान जेईएन अंजुम अंसारी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के ही कार्यकर्ता क्षेत्र में जमकर अतिक्रमण कर रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई करने पर पालिका अध्यक्ष और अन्य पार्षदों ने यह विरोध जताया है. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि क्षेत्र में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान महिला अपराध : भड़के राज्यवर्धन सिंह राठौड़...फेसबुक लाइव के जरिये सरकार-पुलिस को दी नसीहत

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सांसद के चुनाव से पूर्व पोकरण में बीकानेर ट्रेन लाने तथा नया चार किलोमीटर ट्रैक तैयार करने की घोषणा की थी. चुनाव को दो वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह द्वारा की गई चार किलोमीटर ट्रैक बिछाने की घोषणा सिर्फ घोषणा बन कर ही रह गई है. इसके साथ ही शहरवासियों को अभी तक लम्बी दूरी की ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह की लम्बी दूरी की ट्रेनों से पोकरण को जोड़ने की घोषणा क्रियान्वयन होने का नाम भी नहीं ले रही है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में सांसद के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है.

पोकरण (जैसलमेर). शहर में हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका के जेईएन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पालिका अध्यक्ष और अन्य पार्षदों द्वारा की गई बदसलूकी कभी भी बर्दास्त नहीं की जाएगी. सार्वजनिक रूप से सरकारी कर्मचारी के साथ की गई इस तरह की बदसलूकी एक मानवीय घटना है, जिसका विरोध किया जाएगा. यह बात रविवार को कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

Pokaran news, municipality chairman
जेईएन के साथ बदसलूकी पर मंत्री की टिप्पणी

उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर पालिका में अध्यक्ष मनीष पुरोहित और अन्य पार्षदों द्वारा अतिक्रमण हटाने के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान जेईएन अंजुम अंसारी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के ही कार्यकर्ता क्षेत्र में जमकर अतिक्रमण कर रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई करने पर पालिका अध्यक्ष और अन्य पार्षदों ने यह विरोध जताया है. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि क्षेत्र में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान महिला अपराध : भड़के राज्यवर्धन सिंह राठौड़...फेसबुक लाइव के जरिये सरकार-पुलिस को दी नसीहत

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सांसद के चुनाव से पूर्व पोकरण में बीकानेर ट्रेन लाने तथा नया चार किलोमीटर ट्रैक तैयार करने की घोषणा की थी. चुनाव को दो वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह द्वारा की गई चार किलोमीटर ट्रैक बिछाने की घोषणा सिर्फ घोषणा बन कर ही रह गई है. इसके साथ ही शहरवासियों को अभी तक लम्बी दूरी की ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह की लम्बी दूरी की ट्रेनों से पोकरण को जोड़ने की घोषणा क्रियान्वयन होने का नाम भी नहीं ले रही है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में सांसद के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.