ओसियां (जोधपुर). देश और प्रदेश में कोराना महामाारी के दौरान सरकार और विभिन्न संस्थान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आते हुए प्रयास कर रही है. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते प्रदेश के अस्पतालों में खून की काफी कमी आ सकती है, रक्त की कोई कमी ना हो, इसके लिए क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं.
इसी क्रम में जोधपुर जिले के तिंवरी में बाबा रामदेव सेवा समिति और माली नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में माली समाज भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में जरूतमंद लोगों की मदद के लिए क्षेत्र के 80 युवाओं ने रक्तदान कर मानवता पेश की. इस दौरान समाज के वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है, जिसमें दान देने और लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता हैं.
पढ़ेंः कोरोना से 20 दिन के नवजात की मौत, जयपुर के जेके लोन अस्पताल में था भर्ती
वहीं तिंवरी तहसीलदार दीपक सांखला समेत समाज के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों में जरूतमंद लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में कस्बे के युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानवता पेश की जो सराहनीय हैं. बता दें कि रक्तदान शिविर में सभी युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए मास्क लगाकर रक्तदान करने आए. रक्तदान शिविर में पारस ब्लड बैंक की टीम और पुलिस प्रशासन का आयोजकों ने पुष्प वर्षा और तालियां बजाकर स्वागत किया.