अलवर. थानागाजी में विवाहिता के साथ हुई दरिंदगी की घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अलवर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इससे पहले भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. घटना के विरोध में भाजपा पदाधिकारी धरने पर बैठ गए और आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की बात करने लगे.
दुष्कर्म की घटना के विरोध में भाजपा कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है. अलवर में भाजपा की तरफ से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया गया. इस बीच भाजपाइयों और पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान झड़प हुई और हाथापाई की भी नौबत आ गई. धक्का-मुक्की के बाद जमकर हंगामा हुआ और तनाव की स्थिति बन गई. इसी दौरान तुरंत अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे.
भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया. धरने पर बैठ भाजपा के नेता दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग करने लगे. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर भाजपाइयों का धरना समाप्त हुआ. करीब 40 मिनट तक भाजपा के नेता पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे.
भाजपा व पुलिस के बीच हाथापाई की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिरंजी लाल मीणा मौके पर पहुंचें. उन्होंने भाजपाइयों को समझाया और शांत कराया. इस दौरान दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कराने की बात कही और निलंबित करने का आश्वासन दिलाया. इसके बाद भाजपाइयों ने अपना धरना समाप्त किया.