ETV Bharat / briefs

राजसमंद: 31 अगस्त तक बंद रहेंगे जिले के सभी धार्मिक स्थल

राजसमंद में जिला कलेक्टर ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों की सहमति से जिले के सभी धार्मिक स्थल को 31 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया. यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajasmand news
31 अगस्त तक बंद रहेंगे जिले के सभी धार्मिक स्थल
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:59 PM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. इस बीच शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के मुख्य मंदिरों के अधिकारियों ने भाग लिया.

साथ ही अधिकारियों की सर्वसम्मति के साथ यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला क्षेत्रों में स्थित श्रीनाथजी, द्वारकाधीश जी चारभुजा जी और परशुराम महादेव मंदिरों में स्थानीय लोगों को आवागमन बंद रहेगा. लोगों के अतिरिक्त श्रद्धालु गुजरात महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से भी अधिक संख्या में दर्शन करने के लिए यहां आते हैं.

ऐसी स्थिति में श्रीनाथजी मंदिर, द्वारकाधीश जी मंदिर चारभुजा नाथ जी मंदिर, परशुराम महादेव मंदिर के साथ क्षेत्रों के सभी धार्मिक स्थान जिनमें गुरुद्वारा मंदिर मस्जिद 31अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे.

पढ़ें: Special: पेयजल योजना से वंचित इलाकों में बीसलपुर बांध से पानी पहुंचाने का कार्य कर रहा जयपुर जलदाय विभाग

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला क्षेत्रों में संचालित होने वाले राम रसोड़ा का संचालन भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा इस अवसर पर बैठक में संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे.

राजस्थान में कोरोना अपडेट…

प्रदेश में शनिवार सुबह 557 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 34,735 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 608 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. इस बीच शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के मुख्य मंदिरों के अधिकारियों ने भाग लिया.

साथ ही अधिकारियों की सर्वसम्मति के साथ यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला क्षेत्रों में स्थित श्रीनाथजी, द्वारकाधीश जी चारभुजा जी और परशुराम महादेव मंदिरों में स्थानीय लोगों को आवागमन बंद रहेगा. लोगों के अतिरिक्त श्रद्धालु गुजरात महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से भी अधिक संख्या में दर्शन करने के लिए यहां आते हैं.

ऐसी स्थिति में श्रीनाथजी मंदिर, द्वारकाधीश जी मंदिर चारभुजा नाथ जी मंदिर, परशुराम महादेव मंदिर के साथ क्षेत्रों के सभी धार्मिक स्थान जिनमें गुरुद्वारा मंदिर मस्जिद 31अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे.

पढ़ें: Special: पेयजल योजना से वंचित इलाकों में बीसलपुर बांध से पानी पहुंचाने का कार्य कर रहा जयपुर जलदाय विभाग

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला क्षेत्रों में संचालित होने वाले राम रसोड़ा का संचालन भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा इस अवसर पर बैठक में संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे.

राजस्थान में कोरोना अपडेट…

प्रदेश में शनिवार सुबह 557 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 34,735 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 608 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.