जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को अवैध अतिक्रमण हटाने की तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जेडीए ने यह कार्रवाई पृथ्वीराज नगर, जयसिंह पुरा खोर और जवाहर सर्किल पर की.
दरअसल, जेडीए का ये पीला पंजा मंगलवार को शहर के अवैध मकानों और सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए चला. प्रवर्तन दस्ते ने अवैध कॉलोनी को बसाने के प्रयास को भी विफल किया. जोन 8 के मुहाना क्षेत्र में पृथ्वीराज नगर साउथ में जेडीए ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की. यहां 100 फीट सेक्टर रोड में आ रहे करीब 50 निर्माणों को तोड़ा गया. ये सभी निर्माण पत्रकार कॉलोनी के लिए जा रहे रोड के बीच आ रहे थे.
वहीं प्रवर्तन दस्ते ने जोन 4 में जवाहर सर्किल पर ईपी सिनेमा हॉल के गेट के पास करीब 1500 वर्ग गज जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीन को छुड़ाया. इसके अलावा जेडीए ने मंगलवार को ही तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए. जोन 10 मथुरादासपुरा, जयसिंहपुरा खोर में 5 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के प्रयास को विफल कर दिया. यहां भू माफियाओं ने ग्रेवल सड़कें और बाउंड्री बना कर अवैध कॉलोनी काट दी थी. जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगाया गया.
परिवहन नगर में सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण
दूसरी तरफ जयपुर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को सिविल लाइन जोन में आवासीय क्षेत्र में चल रही लाइब्रेरी को सीज कर दिया. वहीं परिवहन नगर में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटाया.
जयपुर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने सिविल लाइन जोन में दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. निगम ने महेश नगर स्थित एक आवासीय भवन में चल रही लाइब्रेरी को सीज किया. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत 180 दिन के लिए इस लाइब्रेरी को सीज किया गया है. वहीं निगम ने दूसरी कार्रवाई परिवहन नगर में की. यहां करीब 800 वर्ग गज सरकारी जमीन पर भू माफियाओं ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था. निगम के प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी की मदद से इस अवैध अतिक्रमण को तोड़कर जमीन को अपने कब्जे में लिया.
नगर निगम प्रवर्तन दस्ते के सीआई राकेश यादव ने बताया राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 (7)(f) के तहत आवासीय भवन में चल रही लाइब्रेरी को सीज किया गया है. इसके अलावा परिवहन नगर में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.