जयपुर. राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पत्नी की हत्या कर फरार हुए हत्यारे पति को वारदात के महज 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे पति हरकेश ठाकरे ने रविवार देर शाम कपड़े के गमछे से गला घोट कर अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके बाद फरार हो गया. सूचना पर पहुंची विद्याधर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल इनपुट के आधार पर आरोपी की लोकेशन आईडेंटिफाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार हत्यारे पति हरकेश का रविवार देर शाम अपनी पत्नी रेखा ठाकरे से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान हरकेश ने अपनी 15 वर्षीय बेटी को सामान लेने के लिए बाहर भेज दिया. बेटी के बाहर जाते ही हरकेश ने कपड़े के गमछे से गला घोट कर अपनी पत्नी रेखा की हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे हरकेश ने अपनी बेटी को फोन कर कहा कि तुम्हारी मां का काम तमाम कर दिया है और मैं जा रहा हूं. जब बेटी घबराकर घर पहुंची तो उसने देखा कि मां फर्श पर बेसुध पड़ी है और उसके कान से खून बह रहा है.
यह भी पढ़ें- पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना
इस पर बेटी ने अपने 24 वर्षीय भाई को फोन कर सूचना दी. सूचना पर भाई मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई. वारदात की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए हत्यारे पति हरकेश को पुलिस ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. हत्यारा दिव्यांग है, जोकि टैक्सी चलाने का काम करता है. काफी लंबे समय से अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करने के चलते दोनों में रोजाना झगड़े होने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस हत्यारे पति हरकेश से पूछताछ में जुटी है.