झालावाड़. पुलिस ने 2 साल से फरार ब्लाइंड मर्डर के मामले (blind murder cases) में आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जिले की गंगधार थाना पुलिस ने दो साल पुराने अशोक कुमार ब्लाइंड मर्डर केस में फरार आरोपी गोपाल मेघवाल को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है. वहीं इस मामले में पूर्व में 11 मुलजिमों को गिरफ्तार कर न्यायालय (court) में चालान पेश किया जा चुका है.
जिला पुलिस अधीक्षक महोदया डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि 15 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश के सुवासरा निवासी फरियादी शुभम गुप्ता ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया था कि रात 9-10 बजे करीब उसके पिता अशोक गुप्ता घर से खाना खाकर रोजाना की तरह मोटरसाइकिल से कस्बा सुवासरा में गये थे, जो देर रात तक घर वापस नहीं आए. उसके बाद उन्होंने पिताजी को घर बुलाने के लिए उनके मोबाइल नम्बर पर कई बार फोन लगाया, लेकिन रिसिव नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने सुवासरा थाने पर जाकर पिता के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें- जयपुर : सेल्समैन ने लगाया मालिक को 60 लाख रुपये का चूना
इस पर सुवासरा थाने ने मोबाइल टावर लोकेशन सर्च की तो वो राजस्थान के गंगधार थाना क्षेत्र के सांकरिया गांव में मिली. इस पर थाना सुवासरा से पुलिस और उसके परिजन तलाश करते हुए गंगधार आए, जहां सड़क से 100 फिट दूर एक खेत में उसके पिताजी की लाश मिली. इसपर उन्होंने घटना की सूचना तुरन्त थाना गंगधार को दी. ऐसे में गंगधार थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की, जिसमें कुल 12 लोग हत्या में शामिल होना पाए गए. इनमें से 11 को गिरफ्तार कर न्यायलय में उनके विरुद्ध हत्या की धाराओं में चालान पेश किया गया, लेकिन घटना के बाद से ही एक आरोपी गोपाल फरार था. उसको भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.