अकलेरा (झालावाड़). क्षेत्र में विगत कई दिनों से मादक पदार्थ की तस्करी (drug trafficking) के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच 50 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वैश्विक महामारी के दौरान लॉकडाउन में तस्करी करने वाले के हौसले बुलंद हैं. इससे पहले कि 3 दिन पूर्व 185 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. ऐसे में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी (smuggling) बढ़ रही है. वहीं लगातार अकलेरा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई होने से तस्करों में हड़कंप मच गया है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अकलेरा डीएसपी के सुपरविजन एवं अकलेरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. इस बीच पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अकलेरा थाना क्षेत्र के महुआखोह सड़क पर एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- सिरोही एसपी पर निलंबित कांस्टेबल ने लगाए गंभीर आरोप
बाइक सवार बाइक स्पीड से चला रहा था. पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा तथा आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी की तलाश की गई तो आरोपी के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी शाहरूख खान नयापुरा बाबा कालोनी थाना सूकेत जिला कोटा का निवासी है.