करधनी (जयपुर). थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक स्मैक सप्लायर को 26 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
बता दें कि जयपुर में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर पश्चिम एडीसीपी रामसिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर करधनी थानाधिकारी राजेश बाफना के सुपर विजन में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें- चूरू में बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू से महके तपते धोरे, 40 पार वाला तापमान पहुंचा 24 पर
इस बीच पुलिस ने गोविन्दम टावर के आसपास स्मैक सप्लायर आदित्य सिंह को 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झालावाड़ से अवैध तरीके से स्मैक लाकर सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.