झुंझुनू. जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पेशी से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक और नवलगढ़ वृत्ताधिकारी निर्देशन में थानाधिकारी सुनील शर्मा नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते ग्राम न्यायालय के समक्ष पेशी से फरार चल रहे आरोपी घोड़ीवारा खुर्द निवासी धर्मेन्द्र झूरिया पुत्र इंद्राज को गिरफ्तार किया है.
ये है मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार वार्ड नंबर तीन नवलगढ़ निवासी राजेश कुमार पुत्र गोर्वधन सिंह द्वारा दर्ज एक मामले में आरोपी धर्मेंद्र इसी वर्ष 10 मार्च को ग्राम न्यायालय नवलगढ़ के समक्ष समर्पण किया था. इस पर उसे अभिरक्षा में लिया गया. इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय ने अपराधों का प्रसंज्ञान लिया. इसके आधार पर जमानतीय होने से आदेश दिया गया कि यदि अभियुक्त न्यायालय में अपनी नियमित उपस्थिति के लिए दस हजार रुपए का निजी मुचलका और इसी राशि का एक प्रतिभू न्यायालय को संतुष्टिप्रद प्रस्तुत कर तस्दिक करवा ले, तो अभियुक्त को जमानत पर रिहा किया जाए, अन्यथा अभिरक्षा में रखा जाए.
आरोपी फरार
आरोपी अपने अधिवक्ता के साथ जमानत मुचलके तैयार करने के लिए न्यायालय से बाहर चला गया. हांलाकि अभियुक्त को न्यायालय में ही रहने की हिदायत दी गई. इसके बावजूद आरोपी बिना न्यायालय को सूचित किए बिना जमानत मुचलके प्रस्तुत किए तथा प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई संपादित हुए बिना न्यायालय से चला गया. इस सके बाद बार-बार आवाज लगाने पर भी अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. साथ ही अधिवक्ता अभियुक्त आवाज पर उपस्थित होकर बताया कि अभियुक्त न्यायालय से चला गया है तथा बार- बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठा रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस: वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद शुरू, कांग्रेस नेताओं ने बताया गलत
इससे यह स्पष्ट होता है कि अभियुक्त मामले में जानबुझ कर फरार हुआ है. इसके बाद पुलिस में अभियुक्त धर्मेन्द्र झूरिया पुत्र इन्द्राज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर थानाधिकारी सुनील शर्मा द्वारा जांच शुरू की गई. साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और आरोपी धर्मेन्द्र को इलाके में ही तलाश कर पकड़ लिया गया.