जयपुर. हरमाड़ा थाना पुलिस ने 13 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 8 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दुष्कर्म के मामले में आरोपी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक हनुमाना थाना इलाके में नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी राम सिंह के निर्देशन में एसीपी आदित्य पूनिया और थानाधिकारी चेनाराम बेडा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. आरोपी फरार होने की फिराक में था इससे पहले ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के मात्र 8 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पॉक्सो एक्ट में फरार आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी मानाराम उर्फ हनुमान को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदलते हुए लगातार फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी हरमाड़ा थाना इलाके में 10 वर्षीय नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की घटना में 6 माह से फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई में कांस्टेबल राम सिंह, भजनाराम, सुरेंद्र और घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
7 अप्रैल से शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तोल परीक्षा
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 की शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तोल परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू होगी. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सामान्य के जयपुर कमिश्नरेट के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापतोल परीक्षा 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बीनीता ठाकुर के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती 2019 में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तोल परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.