नसीराबाद (अजमेर). थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के 2 साल पुराने मामले में मोटरसाइकिल बरामद कर मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पुरानी केकड़ी निवासी रमेश चंद्र सिंधी ने 4 अगस्त 2018 नसीराबाद सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 24 जुलाई 2018 को केकड़ी से नसीराबाद आकर वैद्य को दिखाकर दवा लेकर अपने दोस्त के साथ वापिस केकड़ी लौट रहा था.
कोटा रोड चोराहे पर एक रेस्टोरेंट पर चाय पीने के लिए रुके तो मोटरसाइकिल रेस्टोरेंट के सामने खड़ी कर दी . चाय नाश्ता करने के बाद वापिस मोटरसाइकिल के पास आए तो मोटरसाइकिल नहीं मिली. रमेशचंद्र ने मोटरसाइकिल नही मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ सदर थाना पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी
नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की परंतु मोटरसाइकिल और चोर नहीं मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मामले में अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में पेश कर दिया था. वहीं मुखबिर की सूचना पर सदर थाना पुलिस को चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ कच्ची बस्ती चित्तौड़गढ़ निवासी सोनू अब्बासी पुत्र मोहम्मद यूसुफ को नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग कोटा चौराहे से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर नसीराबाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसका जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.