ETV Bharat / briefs

कामां में 12 वर्ष से फरार चल रहा ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश - कामां पुलिस कार्रवाई

कामां पुलिस ने नगर पालिका के 12 वर्ष पहले हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को अलवर से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.

Kaman news, accused arrested, tractor theft case
कामां में 12 वर्ष से फरार चल रहा ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:04 PM IST

कामां (भरतपुर). थाना पुलिस ने नगर पालिका के 12 वर्ष पहले हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबिश देकर अलवर के गोविंदगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि 10 फरवरी 2009 को कामा नगर पालिका के तीन ट्रैक्टरों को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे, जिसका मामला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा कामा थाने में दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने पूर्व में ही ट्रैक्टरों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की तथा मामले में 12 वर्ष से दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देश पर वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें- उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?

इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलवर के गोविंदगढ़ में दबिश देकर आरोपी जैकम पुत्र नसरू मेव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं मामले में एक अभी आरोपी वांछित चल रहा है, जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कामां (भरतपुर). थाना पुलिस ने नगर पालिका के 12 वर्ष पहले हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबिश देकर अलवर के गोविंदगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि 10 फरवरी 2009 को कामा नगर पालिका के तीन ट्रैक्टरों को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे, जिसका मामला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा कामा थाने में दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने पूर्व में ही ट्रैक्टरों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की तथा मामले में 12 वर्ष से दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देश पर वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें- उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?

इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलवर के गोविंदगढ़ में दबिश देकर आरोपी जैकम पुत्र नसरू मेव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं मामले में एक अभी आरोपी वांछित चल रहा है, जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.