ETV Bharat / briefs

भीलवाड़ा: चने की आड़ में परिवहन की जा रही 250 किलो अफीम का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

चने की आड़ में परिवहन की जा रही 250 किलो अफीम और डोडा चूरा को भीलवाड़ा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक ट्रक और कार भी जब्त की है.

Bhilwara news, accused arrested
भीलवाड़ा में 250 किलो अफीम के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:15 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की रायला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक में चने की भूसी की आड़ में 15 कट्टों में 250 किलो अफीम और डोडा चूरा बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में ट्रक और एक कार को भी जब्त किया है. यह डोडा पोस्‍त चने के छिलकों और पाउडर की आड़ में ले जाया जा रहा था.

Bhilwara news, accused arrested
भीलवाड़ा में 250 किलो अफीम के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

रायला थाना प्रभारी गजराज सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार ट्रक का एस्‍कॉर्ट कर रही है, जिसमें मादक पदार्थ भरा हुआ है. इस पर नाकेबन्‍दी करके कार को रुकवाया गया और उसके कुछ देर बाद ही ट्रक भी आ गया. इसमें तलाशी ली गयी तो चने के छिलकों और पाउडर के कट्टों के नीचे 13 कट्टों में 250 किलोग्राम डोडा पोस्‍त बरामद हुआ. इस पर पंजाब के संगरूर जिला निवासी ट्रक चालक लखविन्‍द्र सिंह सिख, खलासी रघुवीर सिंह सिख के साथ ही कार चालक जगतार सिंह, सुखचेन सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- मौत से बड़ी जिंदगी! जन्मते ही नवजात को बाथरूम में फेंका, बच्चों ने रोने की आवाज सुनी तो बची जान

इसमें ट्रक के खलासी लखविन्‍द्र सिंह की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उक्त डोडा चूरा पंजाब में सप्लाई होना बताया जा रहा है. वहीं पूछताछ की जा रही है कि डोडा चूरा कहां से लाया जा रहा था. भीलवाड़ा सहित चित्तौड़गढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी मात्रा में अफीम की खेती होती है, जहां वर्तमान में अफीम की फसल से अफीम निकाली जा रही है.

भीलवाड़ा. जिले की रायला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक में चने की भूसी की आड़ में 15 कट्टों में 250 किलो अफीम और डोडा चूरा बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में ट्रक और एक कार को भी जब्त किया है. यह डोडा पोस्‍त चने के छिलकों और पाउडर की आड़ में ले जाया जा रहा था.

Bhilwara news, accused arrested
भीलवाड़ा में 250 किलो अफीम के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

रायला थाना प्रभारी गजराज सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार ट्रक का एस्‍कॉर्ट कर रही है, जिसमें मादक पदार्थ भरा हुआ है. इस पर नाकेबन्‍दी करके कार को रुकवाया गया और उसके कुछ देर बाद ही ट्रक भी आ गया. इसमें तलाशी ली गयी तो चने के छिलकों और पाउडर के कट्टों के नीचे 13 कट्टों में 250 किलोग्राम डोडा पोस्‍त बरामद हुआ. इस पर पंजाब के संगरूर जिला निवासी ट्रक चालक लखविन्‍द्र सिंह सिख, खलासी रघुवीर सिंह सिख के साथ ही कार चालक जगतार सिंह, सुखचेन सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- मौत से बड़ी जिंदगी! जन्मते ही नवजात को बाथरूम में फेंका, बच्चों ने रोने की आवाज सुनी तो बची जान

इसमें ट्रक के खलासी लखविन्‍द्र सिंह की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उक्त डोडा चूरा पंजाब में सप्लाई होना बताया जा रहा है. वहीं पूछताछ की जा रही है कि डोडा चूरा कहां से लाया जा रहा था. भीलवाड़ा सहित चित्तौड़गढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी मात्रा में अफीम की खेती होती है, जहां वर्तमान में अफीम की फसल से अफीम निकाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.