झालावाड़. राजस्थान दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कारागृह झालावाड़ में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना की उपस्थिति में चार कैदियों को समय से पूर्व रिहा किया गया. इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा रिहा किए गए कैदियों को माला पहनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया.
जिला कारागृह अधीक्षक गोविन्द सिंह ने बताया कि झालावाड़ की जेल में सजा भुगत रहे कैदियों को राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने संवेदनशील प्रशासन की भावना के अनुरूप जिला कारागृह झालावाड़ से राजस्थान दिवस के मौके पर 5 बंदियों को समय पूर्व रिहाई पर रिहा किए जाने के लिए पात्र पाया गया था, लेकिन एक बंदी का जुर्माना जमा नहीं होने से चार बंदियों को समय पूर्व रिहा किया गया है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव का रण : भाजपा का फोकस बागियों को बैठाने पर, नेताओं को सौंपी ये जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश के द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं उत्तम पाई गई तथा उनके द्वारा समय पूर्व रिहा किए गए बंदियों को माल्यार्पण कर सदाचरण से समाज में रहने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही अन्य बंदियों को भी सदाचार से रहने तथा अपराध से अलग रहने के बारे में समझाया. उन्होंने बताया कि जिला कारागृह झालावाड़ से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 4 कैदियों जिनमें मथरालाल, भेरूलाल, गोपाल और नेनुलाल को समय से पूर्व रिहा किया गया है.