नागौर. जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना रोल थाना इलाके के 102 मील गांव की है, जहां बोलेरो के सामने नीलगाय आने से गाड़ी पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक मुंडी गांव के प्रहलादराम और महावीर बोलेरो से फरडोद गांव से नागौर की तरफ जा रहे थे, लेकिन बीच में 102 मील गांव के पास बोलेरो गाड़ी का अगला टायर फट गया. जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई.
जिसके बाद गाड़ी में सवार प्रहलाद राम और महावीर गंभीर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 की मदद से नागौर के जेएलएन अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान प्रहलाद राम और महावीर ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी के बाद रोल थाना पुलिस मौके पर पंहुची और मामले की जांच शुरू की. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं.
मृतक रिश्ते में चाचा-ताऊ के लड़के हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद हुड्डा के पुत्र की 18 मई को शादी थी और अपने पुत्र की शादी के कार्य को सम्पन्न करने की रस्म निभाने ससुराल फरडोद आए थे. इसी दौरान किसी काम से अपनी पत्नी को फरडोद छोड़ कर अपने ताऊ के लड़के महावीर के साथ टांगला गांव रवाना हुए. लेकिन सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई. प्रहलाद के दो पुत्र हैं, जबकि महावीर को एक लड़की है. वहीं, सड़क दुघर्टना की जानकारी मिलते ही इलाके में मायूसी छाई हुई है.