भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पर बार-बार करीब 6 बार ट्रैक्टर चढ़ाया गया. वीडियो में आरोपी ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करते हुए नजर आ रहा है. घटना के बाद सदर थाना प्रभारी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि घटना के संबंध में पड़ताल कर रही है. मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया पूछताछ और वीडियो को देखकर प्रतीत हो रहा है कि ट्रैक्टर चढ़ाने वाला युवक मृतक निरपत का ही छोटा भाई दामो उर्फ दामोदर है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका बयाना सीएचसी और भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.
बयाना के सदर थाना क्षेत्र के गांव अड्डा में बहादुर व अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था. करीब 4 दिन पहले दोनों पक्षों ने सदर थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन बुधवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग एक बार फिर से आमने-सामने हो गए. इस विवाद में बहादुर पक्ष का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन पर पहुंच गया. मौके पर अतर सिंह पक्ष के भी महिला-पुरुष पहुंच गए.
पढ़ें : Accident in Bikaner : भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर घायलों का PBM अस्पताल में इलाज जारी
इस दौरान अतर सिंह पक्ष का युवक निरपत ट्रैक्टर को रुकवाने के लिए जमीन पर लेट गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक आरोपी युवक ने ट्रैक्टर निरपत पर चढ़ा दिया. आरोपी बार-बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाता रहा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. घटना का पूरा वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी ट्रैक्टर चालक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाता हुआ नजर आ रहा है.
सदर थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि गांव अड्डा में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, शव मौके पर रखा हुआ है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी पक्ष ने लोगों की भीड़ को मौके से तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर भी की. बहादुर और अतर सिंह गुर्जर की ओर से जमीनी विवाद को लेकर चार दिन पहले मामला भी दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी.