ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित - वेंकैया नायडू कोविड पॉजिटिव

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Venkaiah Naidu tested COVID-19 positive) आई है. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्विटर पर उनके कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की.

Venkaiah Naidu tested COVID19 positive
वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:56 PM IST

हैदराबाद : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित (Venkaiah Naidu tested COVID-19 positive) हो गए हैं. आज उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने रविवार को ट्विटर पर उनके कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उपराष्ट्रपति ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है.

वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. वह आजकल हैदराबाद में हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए आइसोलेट रखने का निर्णय किया है.' एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं.

  • उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। वे आजकल हैदराबाद में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है।

    — Vice President of India (@VPSecretariat) January 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेंकैया नायडू 21 जनवरी को विशाखापत्तनम से हैदराबाद पहुंचे थे. वह 19 जनवरी को विशेष ट्रेन से विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम पहुंचे थे. उन्होंने 20 जनवरी को इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के 73वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया था. अगले दिन, उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लिया और उसी दिन वे हैदराबाद पहुंचे. वह हैदराबाद में अपने आवास पर रह रहे थे. इससे पहले रविवार को उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु कैंप में 16 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

हैदराबाद : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित (Venkaiah Naidu tested COVID-19 positive) हो गए हैं. आज उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने रविवार को ट्विटर पर उनके कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उपराष्ट्रपति ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है.

वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. वह आजकल हैदराबाद में हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए आइसोलेट रखने का निर्णय किया है.' एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं.

  • उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। वे आजकल हैदराबाद में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है।

    — Vice President of India (@VPSecretariat) January 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेंकैया नायडू 21 जनवरी को विशाखापत्तनम से हैदराबाद पहुंचे थे. वह 19 जनवरी को विशेष ट्रेन से विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम पहुंचे थे. उन्होंने 20 जनवरी को इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के 73वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया था. अगले दिन, उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लिया और उसी दिन वे हैदराबाद पहुंचे. वह हैदराबाद में अपने आवास पर रह रहे थे. इससे पहले रविवार को उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु कैंप में 16 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Last Updated : Jan 23, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.