ETV Bharat / bharat

वसुंधरा राजे ने वीडियो पोस्ट कर क्यों कहा, 'लोग मजाक बनाते हैं, हां मैं भगवान के भरोसे हूं' - Vasundhara Raje on Congress

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि लोग उनका मजाक बनाते हैं. कहते हैं कि मैं भगवान भरोसे हूं. मैं तो कहती हूं कि हां भगवान के भरोसे हूं.

Vasundhara Raje, Vasundhara Raje old video viral
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:12 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सियासी चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है. वीडियो में न केवल वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया बल्कि ईश्वर के प्रति आस्था को लेकर भी खुलकर अपने मन की बात कही. राजे ने कहा कि मैं भगवान पर भरोसा करती हूं, मैं भगवान भरोसे ही हूं.

हालांकि वीडियो किसी पुराने कार्यक्रम का है, लेकिन राजे ने इसे शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में वसुंधरा राजे कहती नजर आ रही हैं कि,'कभी-कभी लोग मजाक करते हैं, मेरे से कहते हैं कि यह वसुंधरा राजे हमेशा कहती है कि भगवान के भरोसे है. मैं तो कहती हूं कि हां भगवान के भरोसे हूं. जो भी अभी तक काम हुआ है, भगवान के भरोसे ही हुआ है. भगवान ने हमेशा छप्पर खोल कर दिया है.

पढ़ें: राजे का विरोधियों को संदेश...कहा- प्रेस और पोस्टर में नहीं, जनता के बीच में जाना होगा

राजे ने कहा,'राजस्थान के लोगों का प्यार ही हमारी पूंजी है. इस पूंजी के लिए चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े, खून ही क्यों ना देना पड़े. यही प्यार है जिसके ऊपर हम लोग दौड़ते हैं, भागते हैं. इस प्यार के लिए हम रोज भागते हैं. यह प्यार सब को नहीं मिलता. कोई सिर पर हाथ रखता है, कोई गाल पर हाथ फेर कर प्यार करता है. इसलिए जरूरी है कि हम मेहनत करते रहें.'

पढ़ें: Rajasthan Mission 2023 : दिखावे के लिए बीजेपी एकजुट, लेकिन राजे खेमा अलग-थलग

राजे ने आगे कहा कि मेरे से कोई पूछे कि यह क्यों करते हो, दूसरी सरकार तो करती ही नहीं है, मैं लोगों से कहती हूं कि किसी भी सरकार को काम लेने के लिए या काम करने के लिए 5-10 साल होते हैं. इतना शॉर्ट टर्म होता है. 5 साल में दौड़-दौड़ के काम करो, तो भी काम नहीं कर सकते. हम पूरा घर सजा कर छोड़ते हैं, कांग्रेस आती है और उसका मजा उठाती है. जो काम हमने किया, उसका फीता काटने का काम कांग्रेस करती है.

पढ़ें: ERCP को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, लेकिन अपनी ही योजना से वसुंधरा राजे ने क्यों किया किनारा..?

वीडियो के सियासी मायने: बताया जा रहा है कि वीडियो 4 से 5 महीने पुराना है. जब वसुंधरा राजे किसी कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं. हालांकि वीडियो को आज पोस्ट करने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कल राज्यपाल के अभिभाषण पर रिप्लाई में वसुंधरा राजे पर कटाक्ष किया था. जिसमें उन्होंने कहा था पूर्ववर्ती सरकार ने कोई काम नहीं किया. उसी के जवाब में ये वीडियो माना जा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सियासी चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है. वीडियो में न केवल वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया बल्कि ईश्वर के प्रति आस्था को लेकर भी खुलकर अपने मन की बात कही. राजे ने कहा कि मैं भगवान पर भरोसा करती हूं, मैं भगवान भरोसे ही हूं.

हालांकि वीडियो किसी पुराने कार्यक्रम का है, लेकिन राजे ने इसे शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में वसुंधरा राजे कहती नजर आ रही हैं कि,'कभी-कभी लोग मजाक करते हैं, मेरे से कहते हैं कि यह वसुंधरा राजे हमेशा कहती है कि भगवान के भरोसे है. मैं तो कहती हूं कि हां भगवान के भरोसे हूं. जो भी अभी तक काम हुआ है, भगवान के भरोसे ही हुआ है. भगवान ने हमेशा छप्पर खोल कर दिया है.

पढ़ें: राजे का विरोधियों को संदेश...कहा- प्रेस और पोस्टर में नहीं, जनता के बीच में जाना होगा

राजे ने कहा,'राजस्थान के लोगों का प्यार ही हमारी पूंजी है. इस पूंजी के लिए चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े, खून ही क्यों ना देना पड़े. यही प्यार है जिसके ऊपर हम लोग दौड़ते हैं, भागते हैं. इस प्यार के लिए हम रोज भागते हैं. यह प्यार सब को नहीं मिलता. कोई सिर पर हाथ रखता है, कोई गाल पर हाथ फेर कर प्यार करता है. इसलिए जरूरी है कि हम मेहनत करते रहें.'

पढ़ें: Rajasthan Mission 2023 : दिखावे के लिए बीजेपी एकजुट, लेकिन राजे खेमा अलग-थलग

राजे ने आगे कहा कि मेरे से कोई पूछे कि यह क्यों करते हो, दूसरी सरकार तो करती ही नहीं है, मैं लोगों से कहती हूं कि किसी भी सरकार को काम लेने के लिए या काम करने के लिए 5-10 साल होते हैं. इतना शॉर्ट टर्म होता है. 5 साल में दौड़-दौड़ के काम करो, तो भी काम नहीं कर सकते. हम पूरा घर सजा कर छोड़ते हैं, कांग्रेस आती है और उसका मजा उठाती है. जो काम हमने किया, उसका फीता काटने का काम कांग्रेस करती है.

पढ़ें: ERCP को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, लेकिन अपनी ही योजना से वसुंधरा राजे ने क्यों किया किनारा..?

वीडियो के सियासी मायने: बताया जा रहा है कि वीडियो 4 से 5 महीने पुराना है. जब वसुंधरा राजे किसी कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं. हालांकि वीडियो को आज पोस्ट करने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कल राज्यपाल के अभिभाषण पर रिप्लाई में वसुंधरा राजे पर कटाक्ष किया था. जिसमें उन्होंने कहा था पूर्ववर्ती सरकार ने कोई काम नहीं किया. उसी के जवाब में ये वीडियो माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.