नई दिल्ली : सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति मानदंडों के तहत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगा (UGC NET exam 2023). राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
एनटीए के एक अधिकारी ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 83 विषयों में आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नेट परीक्षा आयोजित करने का दायित्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सौंपा है. यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिये पात्रता निर्धारित करती है.
उन्होंने कहा, 'एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के दिसंबर संस्करण और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिये कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा. इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल की दिव्यांग नादिया और थैलेसीमिया से पीड़ित इंद्राणी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत
(पीटीआई-भाषा)