जैसलमेर. शहर के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर हुए बुधवार रात सेना के ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट चौराहे से होकर अमरसागर जा रहे पाक विस्थापित दो युवकों की सामने से आ रहे सेना के ट्रक से भिंडत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
जिसकी पहचान 22 वर्षीय कैलाश और 18 वर्षीय दिलीप के रूप में हुई है. मृतक कैलाश के पिता का नाम पुरखाराम है और वह अमरसागर जैसलमेर में रहता था. वहीं दूसरे मृतक दिलीप के पिता का नाम समाल है. वह भी अमरसागर जैसलमेर में निवास करता था. बीते बुधवार देर रात दोनों बाइक सवार युवक जैसलमेर से रवाना होकर अपने गांव अमरसागर जा रहे थे. उसी दौरान ट्रांसपोर्ट चौराहे पर उनकी बाइक की भिडंत सेना के ट्रक के साथ हो गई. बता दें कि ये दोनों युवक पाक शरणार्थी थे जिन्हें अभी तक भारत सरकार की ओर नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है.
पढ़ें Deeg Road Accident : कंटेनर और ट्रैक्टर की भिडंत में चालक समेत 4 की मौत
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय पहुँचाया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के पश्चात दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतक युवकों के परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. अस्पताल पहुंचते ही पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी.