Rajasthan police Encounter : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, IG और SSP ने की पुष्टि - भरतपुर की आज की खबरें
राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर की खबर सामने आई है. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिसको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
Published : Aug 31, 2023, 9:16 AM IST
|Updated : Aug 31, 2023, 1:03 PM IST
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ की खबर सामने आई है. भरतपुर आईजी रूपिंदर सिंह और एसपी मृदुल कच्छावा मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने की पुष्टि की है. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आईजी ने कहा कि बीते 28 अगस्त को भरतपुर में स्थित सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग के आरोपी हैं. पुलिस इन्हें पकड़ने गई थी परंतु इन लोगों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों के पैर मेें गोली लगी है. ये दोनों बदमाश 28 अगस्त को कोतवाली बाजार के सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग करने मामले में लिप्त थे.
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 28 अगस्त को सर्राफा व्यापारी पर हुई फायरिंग के मामले में अटलबंध पुलिस टीम और डीएसटी बीती रात 12 बजे चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव बिलौठी और जाटौली रथभान के जंगलों में बदमाशों का पीछा कर रही थी. उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार बदमाशों की तरफ से 6 राउंड फायर किए और पुलिस की ओर से 8 राउंड फायर किए गए. फायरिंग के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी दो बदमाश राजू और उपेंद्र के पैर में गोली लगी है.
पढ़ें Firing in Bharatpur : तीन बदमाशों ने सरेआम ज्वेलर के पैर में मारी गोली, भीड़ ने एक बदमाश को दबोचा
दोनों घायल बदमाशों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घायल बदमाशों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के समय एक बदमाश को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. इस तरह से तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं जबकि एक बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार जगह जगह दबिश दे रही हैं.
पढ़ें UP के बदमाशों ने की थी सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग, सीसीटीवी फूटेज आया सामने
गौर है कि 28 अगस्त को शहर के अटलबंध थाना क्षेत्र के कोतवाली बाजार में दिनदहाड़े दोपहर 3 बजे चार बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफा व्यापारी के पैर में गोली मार दी थी. चारों बदमाश सर्राफा व्यापारी से लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे. उसी दौरान सर्राफा व्यापारी के पैर में बदमाशों ने गोली मार दी थी. उक्त घटना के विरोध में शहर के व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है.
TAGGED:
भरतपुर के अपराध की खबरें