ETV Bharat / bharat

फरीदकोट डेरा प्रेमी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार - Dera premi Pradeep named in blasphemy case

डेरा प्रेमी हत्याकांड में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो शूटर के अलावा तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Punjab Police
पंजाब पुलिस
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 7:48 PM IST

फरीदकोट : डेरा सच्चा सौदा अनुयायी की मौत के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) दो और संदिग्ध शूटर को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह कटारिया की छह हमलावरों ने 10 नवंबर को पंजाब में फरीदकोट के कोटकपूरा में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह 2015 के बरगढ़ी बेअदबी मामले में आरोपी था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट के जरिए बताया कि प्रदीप की हत्या के मामले में होशियारपुर से मनप्रीत उर्फ ​​मणि और भूपिंदर उर्फ ​​गोल्डी नाम के दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा, 'फरीदकोट पुलिस ने बलजीत उर्फ मन्ना को हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के लिए गिरफ्तार किया है.' डीजीपी ने कहा कि कनाडा का बदमाश गोल्डी बरार डेरा अनुयायी की हत्या का मुख्य आरोपी है. बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी है, जिसकी मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें - तेलंगाना: पुलिस ने किया फर्जी शस्त्र लाइसेंस रैकेट का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

(पीटीआई-भाषा)

फरीदकोट : डेरा सच्चा सौदा अनुयायी की मौत के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) दो और संदिग्ध शूटर को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह कटारिया की छह हमलावरों ने 10 नवंबर को पंजाब में फरीदकोट के कोटकपूरा में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह 2015 के बरगढ़ी बेअदबी मामले में आरोपी था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट के जरिए बताया कि प्रदीप की हत्या के मामले में होशियारपुर से मनप्रीत उर्फ ​​मणि और भूपिंदर उर्फ ​​गोल्डी नाम के दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा, 'फरीदकोट पुलिस ने बलजीत उर्फ मन्ना को हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के लिए गिरफ्तार किया है.' डीजीपी ने कहा कि कनाडा का बदमाश गोल्डी बरार डेरा अनुयायी की हत्या का मुख्य आरोपी है. बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी है, जिसकी मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें - तेलंगाना: पुलिस ने किया फर्जी शस्त्र लाइसेंस रैकेट का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 17, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.