जम्मू: जम्मू-कश्मीर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लेने की खबर है. आतंकी संगठनों द्वारा कथित फंडिंग के मामलों की चल रही जांच के सिलसिले में आज छापेमारी की गई. इस दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस ने जांच एजेंसी की मदद की.
जानकारी के अनुसार एनआईए छापेमारी की कार्रवाई श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और कुपवाड़ा जिलों और जम्मू संभाग के पुंछ, किश्तवाड़ और राजौरी जिलों की गई. बताया जा रहा है कि अनंतनाग में एक पुलिस कर्मी के घर तलाश ली गई. इसके साथ ही शोपियां और कुलगाम में भी तलाशी ली गई. जिन संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई उनमें एक आतंकी का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है.
एनआईए जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. जांच अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसका किसी आतंकी संगठन से कोई लेन देन तो नहीं है. उसके खातों को खंगाला जा रहा है. जांच अधिकारी आपत्तिजनक दस्तावेजों की पड़ताल में जुटे हैं. फिलहाल संदिग्धों की पहचान उजागर नहीं की गई है. वहीं, जांच एजेंसी की ओर से इस छापेमारी के बावत कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
बता दें कि गत दो मई को एनआईए के अधिकारियों ने संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ली थी. इस छापेमारी के बारे में जांच एजेंसी की ओर से अधिक जानकारी साझा नहीं की गई. जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों, उनके सहयोगियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) द्वारा उनके पाकिस्तानी कमांडरों और संचालकों के इशारे पर रची गई साजिश के सिलसिले में यह मामला दर्ज किया गया था. जांच एजेंसी ने केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बलों और पुलिस की मदद से संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया.