नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा 11 अशोका रोड पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. दरअसल आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से प्रदर्शन किया गया है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने पवित्र कुरान की बेअदबी की है और उन्हें आम आदमी पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए. अदालत के आदेश के तुरंत बाद यादव को हिरासत में ले लिया गया था.
ये भी पढ़ें:
महरौली: कुरान बेअदबी मामले में आप नेता के बरी होने पर कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं धार्मिक किताब बेअदबी केस: दिल्ली के AAP विधायक नरेश यादव दोषी पाए गए , जल्द ही सजा सुनाई जाएगी |
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मालेरकोटला में करीब आठ वर्ष पहले हुई कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर सिंह ग्रेवाल की अदालत ने शनिवार को दिल्ली के महरौली से आप के विधायक नरेश यादव को दो वर्ष की कैद व 11 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मालेरकोटला जेल भेज दिया है.
करीब आठ वर्ष पहले हुई कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर सिंह ग्रेवाल की अदालत ने शनिवार को दिल्ली के महरौली से आप के विधायक नरेश यादव को दो वर्ष की कैद व 11 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मालेरकोटला जेल भेज दिया है.
पार्टी से निष्कासित करने की मांग
दिल्ली भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी के नेतृत्व में आज बीजेपी के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेता हमेशा से विवादों में रहे हैं और कुरान की उनके विधायक के द्वारा बेअदबी की गई है. हालांकि इस मामले पर कोर्ट ने उन्हें सजा भी सुनाई. लेकिन प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी से उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: