ETV Bharat / bharat

पहली बार किसी ने अतीक को मुंह पर दीं गालियां, जानिए कैसे हुआ आतंक का अंत - प्रयागराज में जूतों की माला

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ का डर प्रयागराज से खत्म हो गया. मंगलवार को कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल के बीच भी दोनों भाइयों को वकीलों की भीड़ ने मुंह पर गालियां दीं. इसके साथ ही उसे फांसी दिए जाने की मांग की.

माफिया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 12:15 PM IST

माफिया अतीक अहमद के आतंक का अंत

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के नाम से प्रयागराज में उसके गुनाहों के खिलाफ भी कोई आवाज नहीं उठाता था. मंगलवार को माफिया के उस आतंक का भी अंत हो गया, जिस माफिया से लोग नजरें मिलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. उसी शहर के अंदर भरी कचहरी में उसके खिलाफ नारेबाजी करती हुई वकीलों की भीड़ ने उसे गालियां भी दी. जिसके नाम से लोग डरते और कांपते थे. उसे मारने के लिए वकीलों की भीड़ आगे बढ़ रही रही थी. वकीलों की भीड़ से माफिया को बचाने के लिए पुलिस और वकीलों के बीच काफी धक्कामुक्की भी हुई. हालांकि, उससे पहले पाल समाज से जुड़े अधिवक्ता बाहुबली को जूतों की माला पहनाने के लिए एमपी एमएलए कोर्ट में जाना चाहते थे. जिन्हें पुलिस और पीएसी के जवानों ने रोक लिया.

पुराने अंदाज में कोर्ट पहुंचा था बाहुबली: नैनी सेंट्रल जेल से मंगलवार दोपहर माफिया अतीक अहमद को जनपद न्यायालय के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ले आया गया था. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस वैन से अतीक को सीधे कोर्ट परिसर में बाहर निकाला गया. जहां माफिया अपने पुराने अंदाज में कैप पहनकर गाड़ी से बाहर निकल कर आगे बढ़ा. इस दौरान अतीक अहमद पुराने अंदाज में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करता रहा. इसके बाद पुलिस वाले उसको लेकर सीधे कोर्ट रूम के अंदर जाने लगे. जहां पर पहले से मौजूद अधिवक्ता उसका लगातार विरोध कर रहे थे.

वकीलों का विरोध देख डरा माफिया: अतीक अहमद के प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल और जनपद न्यायालय कोई नई जगह नहीं थी. जेल से लेकर कोर्ट तक माफिया की जी हुजूरी करने वालों की पहले भीड़ लगी रहती थी. लेकिन, उसी कोर्ट रूम में जाने के दौरान वकीलों की भीड़ न सिर्फ अतीक अहमद को गालियां दे रही थी, बल्कि उसके ऊपर हमला करने पर भी भीड़ तुली हुई थी. उमेश पाल भी वकील थे. जिस वजह से उसकी हत्या के बाद से कचहरी के वकीलों में अतीक व अशरफ के खिलाफ काफी आक्रोश भरा हुआ था.

कोर्ट परिसर में ही दी गईं अतीक को गालियां: इस दौरान कोर्ट परिसर में पहली मंजिल पर जाते समय सीढ़ी के पास बड़ी संख्या में वकीलों की भीड़ जुटी हुई थी. उमेश पाल की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने अतीक अहमद को आता देख उसके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने माफिया को उसके मुंह पर गालियां दीं. इसके साथ ही उसे फांसी दिए जाने की मांग भी करने लगे. वकीलों की भीड़ को उग्र देखते हुए माफिया अतीक अहमद सहम गया था. माफिया को इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा था कि जिस शहर में 4 दशक तक उसका राज चला हो. उसी शहर में उससे डरने वाले लोग आज उसके सामने खड़े होकर गाली दे रहे हैं.

अशरफ को देख गुस्साए वकील: जनपद न्यायालय के आक्रोशित वकीलों के गुस्से का सामना सिर्फ अतीक अहमद को ही नहीं बल्कि उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी करना पड़ा. जब माफिया का भाई अशरफ पुलिस वालों के साथ कोर्ट रूम के अंदर जा रहा था. उसी समय वकीलों की भीड़ ने अशरफ को सामने न सिर्फ गालियां दी. बल्कि उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. अधिवक्ताओं के इस उग्र रूप को देखकर अशरफ भीड़ से नजरे बचाते हुए कोर्ट रूम की तरफ चला गया. इससे पहले अशरफ ने कोर्ट परिसर में प्रवेश करने के साथ पुराने अंदाज में सलाम किया था.

अतीक को अपनी रसूख घटने हुआ आभास: उत्तर प्रदेश में 6 साल से योगी राज में जिस तरह से माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उसकी वजह से माफिया अतीक अहमद जैसे बाहुबली नेताओं को भी डर सता रहा है. जिस वजह से अतीक अहमद के 4 दशक के राज में पहली बार लोगों की भीड़ ने माफिया के सामने आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई. भीड़ ने माफिया अतीक को गालियां देने के साथ ही उसके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे फांसी दिए जाने की मांग की.

उमेश पाल की हत्या के एक महीने बाद अतीक अहमद एमपी एमएलए कोर्ट आया था. उसी दौरान कोर्ट में मौजूद वकीलों की भीड़ ने उसके साथ जिस तरह का व्यवहार किया. वहां मौजूद भीड़ अतीक अहमद के पास पहुंचकर उसके साथ मारपीट करने पर आमादा थी. उस गुस्से को देखकर अतीक अहमद को इस बात का आभास हो गया कि प्रयागराज में 4 दशक में उसने अपना जो डर बनाया था, उमेश पाल हत्याकांड के बाद लोगों के मन से वह डर खत्म हो गया है. अतीक को भी पता चल गया है कि अब उसके नाम का डर लोगों के मन से निकल चुका है.

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद की सजा को लेकर ये बोले स्वतंत्र देव सिंह व सिद्धार्थनाथ सिंह, जानिए

माफिया अतीक अहमद के आतंक का अंत

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के नाम से प्रयागराज में उसके गुनाहों के खिलाफ भी कोई आवाज नहीं उठाता था. मंगलवार को माफिया के उस आतंक का भी अंत हो गया, जिस माफिया से लोग नजरें मिलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. उसी शहर के अंदर भरी कचहरी में उसके खिलाफ नारेबाजी करती हुई वकीलों की भीड़ ने उसे गालियां भी दी. जिसके नाम से लोग डरते और कांपते थे. उसे मारने के लिए वकीलों की भीड़ आगे बढ़ रही रही थी. वकीलों की भीड़ से माफिया को बचाने के लिए पुलिस और वकीलों के बीच काफी धक्कामुक्की भी हुई. हालांकि, उससे पहले पाल समाज से जुड़े अधिवक्ता बाहुबली को जूतों की माला पहनाने के लिए एमपी एमएलए कोर्ट में जाना चाहते थे. जिन्हें पुलिस और पीएसी के जवानों ने रोक लिया.

पुराने अंदाज में कोर्ट पहुंचा था बाहुबली: नैनी सेंट्रल जेल से मंगलवार दोपहर माफिया अतीक अहमद को जनपद न्यायालय के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ले आया गया था. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस वैन से अतीक को सीधे कोर्ट परिसर में बाहर निकाला गया. जहां माफिया अपने पुराने अंदाज में कैप पहनकर गाड़ी से बाहर निकल कर आगे बढ़ा. इस दौरान अतीक अहमद पुराने अंदाज में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करता रहा. इसके बाद पुलिस वाले उसको लेकर सीधे कोर्ट रूम के अंदर जाने लगे. जहां पर पहले से मौजूद अधिवक्ता उसका लगातार विरोध कर रहे थे.

वकीलों का विरोध देख डरा माफिया: अतीक अहमद के प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल और जनपद न्यायालय कोई नई जगह नहीं थी. जेल से लेकर कोर्ट तक माफिया की जी हुजूरी करने वालों की पहले भीड़ लगी रहती थी. लेकिन, उसी कोर्ट रूम में जाने के दौरान वकीलों की भीड़ न सिर्फ अतीक अहमद को गालियां दे रही थी, बल्कि उसके ऊपर हमला करने पर भी भीड़ तुली हुई थी. उमेश पाल भी वकील थे. जिस वजह से उसकी हत्या के बाद से कचहरी के वकीलों में अतीक व अशरफ के खिलाफ काफी आक्रोश भरा हुआ था.

कोर्ट परिसर में ही दी गईं अतीक को गालियां: इस दौरान कोर्ट परिसर में पहली मंजिल पर जाते समय सीढ़ी के पास बड़ी संख्या में वकीलों की भीड़ जुटी हुई थी. उमेश पाल की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने अतीक अहमद को आता देख उसके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने माफिया को उसके मुंह पर गालियां दीं. इसके साथ ही उसे फांसी दिए जाने की मांग भी करने लगे. वकीलों की भीड़ को उग्र देखते हुए माफिया अतीक अहमद सहम गया था. माफिया को इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा था कि जिस शहर में 4 दशक तक उसका राज चला हो. उसी शहर में उससे डरने वाले लोग आज उसके सामने खड़े होकर गाली दे रहे हैं.

अशरफ को देख गुस्साए वकील: जनपद न्यायालय के आक्रोशित वकीलों के गुस्से का सामना सिर्फ अतीक अहमद को ही नहीं बल्कि उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी करना पड़ा. जब माफिया का भाई अशरफ पुलिस वालों के साथ कोर्ट रूम के अंदर जा रहा था. उसी समय वकीलों की भीड़ ने अशरफ को सामने न सिर्फ गालियां दी. बल्कि उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. अधिवक्ताओं के इस उग्र रूप को देखकर अशरफ भीड़ से नजरे बचाते हुए कोर्ट रूम की तरफ चला गया. इससे पहले अशरफ ने कोर्ट परिसर में प्रवेश करने के साथ पुराने अंदाज में सलाम किया था.

अतीक को अपनी रसूख घटने हुआ आभास: उत्तर प्रदेश में 6 साल से योगी राज में जिस तरह से माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उसकी वजह से माफिया अतीक अहमद जैसे बाहुबली नेताओं को भी डर सता रहा है. जिस वजह से अतीक अहमद के 4 दशक के राज में पहली बार लोगों की भीड़ ने माफिया के सामने आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई. भीड़ ने माफिया अतीक को गालियां देने के साथ ही उसके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे फांसी दिए जाने की मांग की.

उमेश पाल की हत्या के एक महीने बाद अतीक अहमद एमपी एमएलए कोर्ट आया था. उसी दौरान कोर्ट में मौजूद वकीलों की भीड़ ने उसके साथ जिस तरह का व्यवहार किया. वहां मौजूद भीड़ अतीक अहमद के पास पहुंचकर उसके साथ मारपीट करने पर आमादा थी. उस गुस्से को देखकर अतीक अहमद को इस बात का आभास हो गया कि प्रयागराज में 4 दशक में उसने अपना जो डर बनाया था, उमेश पाल हत्याकांड के बाद लोगों के मन से वह डर खत्म हो गया है. अतीक को भी पता चल गया है कि अब उसके नाम का डर लोगों के मन से निकल चुका है.

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद की सजा को लेकर ये बोले स्वतंत्र देव सिंह व सिद्धार्थनाथ सिंह, जानिए

Last Updated : Mar 29, 2023, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.