भुवनेश्वर : ओडिशा में कॉफी उत्पादकों (coffee growers) के लिए और अधिक वित्तीय स्थिरता देने के लिए टाटा कॉफी (Tata Coffee ) राज्य से कॉफी खरीदने के लिए सहमत हो गई है.
इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (hief Minister Naveen Patnaik ) ने कहा कि आज कोरापुट जिले (Koraput district) में ट्राइबल डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा लिमिटेड (Tribal Development Co-operative Corporation of Odisha Ltd ) द्वारा उत्पादकों से खरीदी गई कॉफी को देश और विदेश में टाटा कॉफी द्वारा बेचा जाएगा.
पटनायक ने आगे बताया कि टाटा कॉफी बाजार में बेचते समय कोरापुट कॉफी की विशिष्टता को बरकरार रखने के लिए सहमत हो गई है.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि टाटा कॉफी के सहयोग से राज्य में कॉफी उत्पादकों के सामाजिक-आर्थिक विकास (socio-economic development) में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे आदिवासियों की आजीविका (livelihood of tribals) भी सुनिश्चित होगी.
पढ़ें - दिल्ली में कोरोना ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू, जानिए कैसे करेगा काम ?
उन्होंने कसमापदार गांव की सुलोचना खारा (Sulochana Khara) की जमकर तारीफ की और कहा, 'खारा ने TDCCOL को 200 किलोग्राम से अधिक कॉफी बीन्स बेचकर एक सफल कॉफी उत्पादक के रूप में दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है. कोरापुट कॉफी को लोकप्रिय बनाने में उनका योगदान सराहनीय है.