कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 के परिणाम जारी हो गए हैं. सफल विद्यार्थियों की चर्चा देशभर में हो रही है, लेकिन एक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं. इनका प्रतिशत करीब 43.79 के आसपास है, जिनमें इनकी संख्या 8,92,620 है.
अनारक्षित कैटेगरी के लिए 19 फीसदी मार्क्स : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए जनरल और ईडब्ल्यूएस वालों को 137, एससी, एसटी और ओबीसी को 107 अंकों की आवश्यकता थी. NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के अनुसार परीक्षा में बैठने वाले 20,38,596 अभ्यर्थियों में से 11,45,976 क्वालिफाई घोषित हुए हैं. जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 7,44,307 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 4,10,727 सफल घोषित हुए हैं जबकि 3,33,580 अभ्यर्थी क्वालीफाई नहीं हुए हैं. यह अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो नीट यूजी 2023 के प्रश्न पत्र में 720 का 19 फीसदी यानी 137 अंक भी नहीं ला पाए.
आरक्षित कैटेगरी में चाहिए थे 15 फीसदी अंक : नीट यूजी 2023 में आरक्षित कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ 107 अंक रहा. इसके अनुसार अभ्यर्थियों को क्वालिफाई करने के लिए महज 14.86 फीसदी अंक लाने थे. इस कैटेगरी के 12,94,289 अभ्यर्थियों में से 7,35,249 क्वालीफाई घोषित हुए हैं, जबकि 5,59,040 अभ्यर्थी कट-ऑफ क्रॉस नहीं कर सके.
19 राज्य औसत से ऊपर, इतने ही औसत से नीचे : क्वालीफाइंग के औसत से ज्यादा प्रतिशत लाने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, तेलंगाना, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, दादर एवं नागर हवेली, लद्दाख, केरल और जम्मू कश्मीर शामिल हैं. इसमें विदेशी परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं. इसके अलावा क्वालीफाइंग के औसत से कम प्रतिशत लाने वाले राज्यों में नागालैंड, दमन एवं दीव, पांडिचेरी, बिहार, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार, उत्तर प्रदेश, गोवा, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मध्य प्रदेश, लक्ष्यदीप, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और मिजोरम शामिल हैं.
टॉप 5 फिसड्डी राज्य में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश भी : फिसड्डी राज्यों की बात की जाए तो इनमें मिजोरम सबसे ऊपर है. इसके बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, लक्ष्यदीप और मध्यप्रदेश का नंबर आता है. टॉप 5 राज्यों की बात की जाए तो इनमें दिल्ली, इसके बाद विदेशी परीक्षा केंद्र फिर चंडीगढ़, राजस्थान और फिर गुजरात शामिल हैं. इस बार टॉप 50 अभ्यर्थी दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और केरल से हैं. अन्य 23 राज्यों में से एक अभ्यर्थी टॉप 50 में शामिल नहीं हो पाया है.