श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जा रही है. बुधवार रात भी ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में फेंकी गई, जिसकी डिलीवरी लेने आए तीन तस्करों को बीएसएफ और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक तस्कर को लालगढ़ से डिटेन किया गया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपये में है.
एसपी परिस देशमुख से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में समजाकोठी थाना इलाके में यह कार्रवाई की गई. बीएसएफ और पुलिस को पकिस्तान की तरफ से हेरोइन तस्करी के इनपुट प्राप्त हुए थे. ऐसे में कड़ी नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान बीएसएफ और पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से हेरोइन के 12 पैकेट बरामद हुए हैं. इन बारह पैकेट में बारह किलो हेरोइन बरामद हुई.
अतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस द्वारा लालगढ़ थाना इलाके से भी एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों से दो बाइक भी जब्त किए गए हैं. बीएसएफ और पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया, ताकि पता चल सके यदि हेरोइन के और पैकेट एरिया में गिराए गए हैं या नहीं. इसके साथ ही इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के सम्बन्ध में भी पूछताछ की गई.
फिलहाल, बीएसएफ और पुलिस की सयुंक्त पूछताछ इन तस्करों से जारी है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन ने भारतीय सीमा में यह हेरोइन की खेप गिराई थी. इस हेरोइन को ये तस्कर लेने के लिए इस इलाके में पहुंचे थे, लेकिन बीएसएफ और पुलिस को इसकी भनक लग गई और तीनों तस्करों को गिफ्तार कर लिया गया.