अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ महिला कांस्टेबलों ने मानवता दिखाते हुए एक महिला सफाई कर्मी का प्रसव सुबह प्लेटफार्म पर ही करवा दिया. सफाई कर्मी पूजा रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार के अंदर काम करती है. पूजा को अचानक सुबह प्रसव पीड़ा हुई और इतना भी समय नहीं था कि उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके. ऐसे में महिला कांस्टेबलों ने प्लेटफार्म पर ही चादर तानकर सफाई कर्मी पूजा का प्रसव करवाया. नवजात शिशु और पूजा दोनों ही स्वस्थ हैं उन्हें अजमेर की सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुबह सफाई का काम कर रही महिला सफाई कर्मी को अचानक असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी. सफाई कर्मी पूजा प्रसव के दर्द से कराह रही थी. इसी दौरान स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे आरपीएफ के जवान वीरेंद्र सिंह ने उसे देख लिया. असहनीय दर्द की वजह से पूजा कुछ भी बोल नहीं पा रही थी. लेकिन कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को उसकी हालत समझने में देर नहीं लगी और उसने तुरंत ही सहायक उपनिरीक्षक प्रेमाराम को फोन पर इसकी सूचना दी. उप निरीक्षक प्रेमाराम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही कांस्टेबल हंसा कुमारी, सावित्री फगेड़िया, लक्ष्मी वर्मा को मौके पर भेजा. तब तक पूजा की हालत काफी बिगड़ चुकी थी उसका रक्त स्त्राव शुरू हो चुका था. पूजा की स्थिति अस्पताल ले जाने लायक भी नहीं थी. ऐसे में महिला कांस्टेबलों ने तत्काल थाने से चादर मंगवा कर मौके पर ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया.
प्लेटफार्म पर ही तान दी चादर : महिला कांस्टेबलों ने सफाई कर्मी पूजा का प्रसव करवाने के लिए प्लेटफार्म पर चादर तान दी. महिला कांस्टेबलों ने मिलकर सफाई कर्मी पूजा का प्रसव करवाया. सफाई कर्मी पूजा सुंदर सी बेटी की मां बन गई. पूजा मुंह से कुछ नहीं बोल पाती है. आरपीएफ थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने बताया कि सफाई कर्मी पूजा और उसका पति गोपाल रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम करते हैं. दोनों ही यूपी के फर्रुखाबाद जिले के निवासी है. प्रसव पश्चात आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में सफाई कर्मी पूजा और उसकी नवजात बेटी को भर्ती करवा दिया गया है. जहां दोनों अर्थात जच्चा और बच्चा की हालत ठीक है. उन्हें आवश्यक सामान भेंट स्वरूप दिया गया है. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले भी रेलवे स्टेशन की मुख्य गेट पर एक महिला का प्रसव हो चुका है. गौड़ ने बताया कि महिला पुलिस कांस्टेबलों की तत्परता और मानवता से सफाई कर्मी पूजा और उसकी नवजात बच्ची की जान बच पाई है.