जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में बुधवार रात एक व्यापारी के घर डकैती (Robbery at trader house in Jaipur) हो गई. कार में सवार होकर आए पांच बदमाश खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बता एक आटा व्यापारी के घर में (robbing the family making hostage) घुस गए. बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए की डकैती डालकर मौके से फरार हो गए. राजधानी में डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पूरे परिवार के मुंह पर टैप लगा और हाथ पैर बांधकर मौके से फरार हो. बदमाश तकरीबन 60 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 1.5 किलो सोने के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गया.
जैसे-तैसे परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मुक्त करवाया और मदद के लिए शोर मचाया. पीड़ित परिवार का शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोग एकत्रित हो गए और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर वारदात की सूचना दी. सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका.
पढ़ें. सराफा व्यापारी से गन पॉइंट पर लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
टीवी देख रही बहुओं पर तानी बंदूकः एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि आटे का व्यापार करने वाले सत्यनारायण स्वामी के घर पर डकैती की वारदात हुई है. कार में सवार होकर आए 5 बदमाशों (5 masked miscreants looted in jaipur) ने सबसे पहले पीड़ित के मकान में प्रवेश किया और टीवी देख रही पीड़ित की दोनों बहुओं पर हथियार तान खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया. बदमाश तकरीबन 7:30 बजे पीड़ित के घर में घुसे और पीड़ित जब अपनी दुकान से 8 बजे घर लौटा उस वक्त घर पर मौजूद 9 सदस्यों को बदमाश बंधक बना चुके थे.
पीड़ित के घर में घुसते ही बदमाशों ने उसके मुंह पर टेप लगाई और पिस्टल तान दीवार की तरफ मुंह कर खड़ा होने के लिए कहा. इसके बाद बदमाश पीड़ित के पोते को लेकर पूरे घर में घूमे और अलमारी की चाबी मांगी. चाबी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कुछ चाबियां बदमाशों के हाथ लगी. जिस पर उन्होंने अलमारी के लॉक खोलकर नकदी व जेवरात लूटे. जिन अलमारियों की चाबी बदमाशों के हाथ नहीं लगी उनके लॉक तोड़कर सामान लूटा गया.
बदमाश तकरीबन 60 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 1.5 किलो सोने के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गया. बदमाश पीड़ित व्यापारी के घर पर 1 घंटे तक रहे और परिवार के सभी 10 सदस्यों को बंधक बना कर मौके से फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.
बहू ने बताई आपबीती: पीड़ित व्यापारी की बहू रितु तांबी ने बताया कि सभी बदमाशों के पास हथियार मौजूद थे और वह अपने हाथों में पिस्टल, चाकू और नकब लेकर घर में घुसे. घर में घुसते ही उन्होंने सबसे पहले टीवी देख रही दोनों महिलाओं और उनके बच्चों को बंधक बनाया. उसके बाद घर में मौजूद व्यापारी की पत्नी, दोनों बेटे और मां को बंधक बनाया गया. वही 8 बजे व्यापारी सत्यनारायण तांबी के दुकान से घर लौटने पर उसे भी बंधक बना लिया गया. पीड़ित व्यापारी की वृद्ध मां तक को बदमाशों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी बंधक बनाकर सामान लूट लिया.
बदमाशों ने महिलाओं के पहने हुए आभूषण भी उतरवाए और घर में मौजूद कपड़ों से ही सभी के हाथ-पैर बांध वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश दिल्ली रोड की तरफ फरार हुए. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित व्यापारी और उसके परिवार ने खिड़की में से चोर-चोर चिल्लाकर आसपास रहने वाले लोगों से मदद मांगी और तब जाकर लोग पीड़ित व्यापारी के घर के बाहर जमा हुए. डकैती की वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें घर में ही नीचे की मंजिल पर छुपा कर फरार हो गए.
पीछे मुड़कर देखने पर गोली मारने की धमकी: पीड़ित व्यापारी सत्यनारायण तांबी ने बताया कि बदमाशों ने उनके मुंह पर टेप लगाकर हथियार की नोक पर दीवार की ओर मुंह करके खड़ा कर दिया. साथ ही पीछे मुड़कर देखने पर गोली मारने की धमकी दी. परिवार के सभी सदस्यों को हथियार की नोक पर बंधक बनाया गया और पीड़ित व्यापारी के एक पोते को अपने साथ में लेकर बदमाश 1 घंटे तक मकान के एक-एक कमरे में घुसे. बदमाशों ने अलमारियों के लॉक खोल कर और तोड़ कर तमाम नकदी और जेवरात बटोरे. वारदात को अंजाम देकर पूरे परिवार के हाथ-पैर बांध मौके से फरार हो गए.