फलोदी. राजस्थान में नवगठित जिला फलोदी के नजदीक कलरां गांव के पास फलोदी-जैसलमेर हाईवे पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक बोलेरो जाकर खड़े कंटेनर में भिड़ गई. सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल उसका उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पांच की मौके पर मौत, एक ने रास्ते में तोड़ा दम : फलौदी थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के अनुसार अब्दे खां घायल है, जिसका फलोदी अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि जुनेजा की ढाणी निवासी परिवार पोकरण के बांधेवा में रहने वाले रिश्तेदार, जो हज से लौटे थे, उनसे मिलने गए थे. वापस आते समय एक खड़े कंटेनर से बोलेरो जाकर भिड़ गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर एम्बुलेंस चालक मूलाराम खोजा और जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को राजकीय जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया गया. यहां से एक महिला को जोधपुर रेफर किया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई.
-
फलोदी में सड़क दुघर्टना में 6 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">फलोदी में सड़क दुघर्टना में 6 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023फलोदी में सड़क दुघर्टना में 6 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023
पढ़ें. Rajasthan : डीडवाना में बस और कार के बीच भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत
लोगों की मदद से निकाले शवः खड़े कंटेनर से भिड़ी बोलेरो की स्पीड तेज थी, जिसके चलते हादसे के बाद पूरी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों के शवों को बोलेरो से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत कर शवों को बाहर निकालकर फलोदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों की पहचान जुनेजा ढाणी निवासी सरीफो (56) पत्नी निजामद्दीन, सायर खां (66) पुत्र सुभान खां, खातून (50) पत्नी अब्दुल रहीम, अलादीन (60) पुत्र इस्माइल खां, एमजा (72) पत्नी जानू खां और इनायत (40) पत्नी अजरूद्दीन के रूप में हुई. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं.
-
फलोदी में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दु:ख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
।।ॐ शांति।।
">फलोदी में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दु:ख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 15, 2023
।।ॐ शांति।।फलोदी में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दु:ख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 15, 2023
।।ॐ शांति।।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा दुघर्टना में 6 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
-
फलोदी में ट्रक और कार के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कठिन दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं।#Rajasthan
">फलोदी में ट्रक और कार के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 15, 2023
कठिन दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं।#Rajasthanफलोदी में ट्रक और कार के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 15, 2023
कठिन दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं।#Rajasthan
मौके पर पहुंचा प्रशासनः घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर जसमीत संधू और पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया. बता दें कि इससे पहले 12 अगस्त को डीडवाना हाईवे पर बस और कार के बीच हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी. सभी मृतक सीकर के रहने वाले थे.