ETV Bharat / bharat

इतिहास रचने से चूके पहलवान रवि दहिया, देश को दिलाया सिल्वर मेडल - पहलवान रवि दहिया

भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए.

Ravi Dahiya  रवि दहिया  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020
भारतीय पहलवान रवि दहिया
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 5:25 PM IST

टोक्यो: भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान जवुर यूगेव ने उन्हें मात दी.

कुश्ती के अखाड़े में रवि दहिया से गोल्ड मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है. 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में रवि दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से हार गए हैं. हालांकि, रवि सिल्वर मेडल लेकर ही भारत लौटेंगे. युगुऐव ने उन्हें तीन पॉइंट से मात दी है.

यह भी पढ़ें: पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal

टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. रवि ने टोक्यो में शानदार शुरूआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.

  • हमने तिरंगा फहराना-देश के संग हरियाणा

    बेटे रवि दहिया ने #Tokyo2020 में लट्ठ गाढ़कर न सिर्फ हरियाणा का बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है। रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
    आप सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल करें, यही कामना करता हूँ।#Cheer4India pic.twitter.com/70wCfoSCxk

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था.

यह भी पढ़ें: ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेल रहे पहलवान दीपक पूनिया हारे

फाइनल मुकाबले के पहले पीरियड में उगयेव ने दो अंक लिए. लेकिन रवि ने तुरंत वापसी की और दो अंक बटोर स्कोर बराबर किया. हालांकि, फिर उगयेव ने दो अंक लेकर 4-2 की बढ़त ली.

इसके बाद दूसरे पीरियरड में भी उगयेव ने एक अंक लिए. उगयेव ने दो और अंक हासिल कर स्कोर 7-2 कर दिया. हालांकि, रवि ने एक बार फिर वापसी की और दो अंक बटोर फासला कम कर लिया. लेकिन उनकी यह कोशिश मुकाबला जीतने के लिए काफी नहीं रही और उन्हें इस हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

पीएम मोदी ने दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान हैं. उनकी लड़ाई की भावना और तप उत्कृष्ट है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है.

  • हमने तिरंगा फहराना-देश के संग हरियाणा

    बेटे रवि दहिया ने #Tokyo2020 में लट्ठ गाढ़कर न सिर्फ हरियाणा का बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है। रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
    आप सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल करें, यही कामना करता हूँ।#Cheer4India pic.twitter.com/70wCfoSCxk

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टोक्यो: भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान जवुर यूगेव ने उन्हें मात दी.

कुश्ती के अखाड़े में रवि दहिया से गोल्ड मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है. 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में रवि दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से हार गए हैं. हालांकि, रवि सिल्वर मेडल लेकर ही भारत लौटेंगे. युगुऐव ने उन्हें तीन पॉइंट से मात दी है.

यह भी पढ़ें: पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal

टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. रवि ने टोक्यो में शानदार शुरूआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.

  • हमने तिरंगा फहराना-देश के संग हरियाणा

    बेटे रवि दहिया ने #Tokyo2020 में लट्ठ गाढ़कर न सिर्फ हरियाणा का बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है। रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
    आप सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल करें, यही कामना करता हूँ।#Cheer4India pic.twitter.com/70wCfoSCxk

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था.

यह भी पढ़ें: ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेल रहे पहलवान दीपक पूनिया हारे

फाइनल मुकाबले के पहले पीरियड में उगयेव ने दो अंक लिए. लेकिन रवि ने तुरंत वापसी की और दो अंक बटोर स्कोर बराबर किया. हालांकि, फिर उगयेव ने दो अंक लेकर 4-2 की बढ़त ली.

इसके बाद दूसरे पीरियरड में भी उगयेव ने एक अंक लिए. उगयेव ने दो और अंक हासिल कर स्कोर 7-2 कर दिया. हालांकि, रवि ने एक बार फिर वापसी की और दो अंक बटोर फासला कम कर लिया. लेकिन उनकी यह कोशिश मुकाबला जीतने के लिए काफी नहीं रही और उन्हें इस हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

पीएम मोदी ने दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान हैं. उनकी लड़ाई की भावना और तप उत्कृष्ट है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है.

  • हमने तिरंगा फहराना-देश के संग हरियाणा

    बेटे रवि दहिया ने #Tokyo2020 में लट्ठ गाढ़कर न सिर्फ हरियाणा का बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है। रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
    आप सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल करें, यही कामना करता हूँ।#Cheer4India pic.twitter.com/70wCfoSCxk

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Aug 5, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.