ETV Bharat / bharat

रेप कैपिटल बन गया है राजस्थान, प्रियंका गांधी भी दें जवाब, भाजपा महिला सांसदों ने पूछे सवाल

भाजपा की महिला लोक सभा सांसद दिया कुमारी और रंजीत कोली ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान देश का रेप कैपिटल बन गया है. उक्त नेताओं ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह रणथंभौर तो घूमने आती हैं लकेिन किसी पीड़िता से मिलने नहीं जाती.

BJP women MP
भाजपा महिला सांसद
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 3:00 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान से भाजपा की महिला लोक सभा सांसद दिया कुमारी और रंजीता कोली ने गुरुवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार में राजस्थान पूरे देश का रेप कैपिटल बन गया है और गहलोत को अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा महिला लोक सभा सांसद दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित हर जिले में दिल दहलाने वाली वारदातें हो रहीं हैं, महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं, रोजाना हो रही हैं और तेजी से बढ़ भी रही हैं.

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं है. हालात इतने भयावह हो गए हैं कि राजस्थान पूरे देश का रेप कैपिटल बन गया है और यह एनसीआरबी के आंकड़े कह रहे हैं. कांग्रेस की महिला विधायक तक यह कह रही हैं कि वह राजस्थान में अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह मंत्रालय भी है लेकिन वे सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. उनकी नेता प्रियंका गांधी घूमने के लिए रणथंभौर आती हैं लेकिन किसी भी पीड़िता से मिलने नहीं जाती.

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जहां से वह स्वयं विधायक चुन कर आएं हैं, वहां भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है और सीएम से अब स्थिति संभल नहीं रही है. उन्होंने कई बार संसद में यह मसला उठाया, भाजपा विधायकों ने जयपुर में विधान सभा में भी यह मुद्दा उठाया, यहां तक कि सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी किया. वहीं राजस्थान से भाजपा की एक अन्य महिला सांसद रंजीता कोली ने भी प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी की लड़ाई के लिए 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली प्रियंका गांधी ने क्या राजस्थान में आकर एक भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने राजस्थान को रेपिस्ट स्टेट बनाकर रख दिया है, कलंकित कर दिया है और उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

नई दिल्ली : राजस्थान से भाजपा की महिला लोक सभा सांसद दिया कुमारी और रंजीता कोली ने गुरुवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार में राजस्थान पूरे देश का रेप कैपिटल बन गया है और गहलोत को अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा महिला लोक सभा सांसद दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित हर जिले में दिल दहलाने वाली वारदातें हो रहीं हैं, महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं, रोजाना हो रही हैं और तेजी से बढ़ भी रही हैं.

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं है. हालात इतने भयावह हो गए हैं कि राजस्थान पूरे देश का रेप कैपिटल बन गया है और यह एनसीआरबी के आंकड़े कह रहे हैं. कांग्रेस की महिला विधायक तक यह कह रही हैं कि वह राजस्थान में अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह मंत्रालय भी है लेकिन वे सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. उनकी नेता प्रियंका गांधी घूमने के लिए रणथंभौर आती हैं लेकिन किसी भी पीड़िता से मिलने नहीं जाती.

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जहां से वह स्वयं विधायक चुन कर आएं हैं, वहां भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है और सीएम से अब स्थिति संभल नहीं रही है. उन्होंने कई बार संसद में यह मसला उठाया, भाजपा विधायकों ने जयपुर में विधान सभा में भी यह मुद्दा उठाया, यहां तक कि सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी किया. वहीं राजस्थान से भाजपा की एक अन्य महिला सांसद रंजीता कोली ने भी प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी की लड़ाई के लिए 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली प्रियंका गांधी ने क्या राजस्थान में आकर एक भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने राजस्थान को रेपिस्ट स्टेट बनाकर रख दिया है, कलंकित कर दिया है और उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी 9 अगस्त को राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र से शुरू करेंगे चुनावी अभियान

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.