ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सीएम गहलोत बोले- राजनीति में रगड़ाई जरूरी

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 10:44 PM IST

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीकानेर में कहा कि राजनीति में रगड़ाई जरूरी है. गहलोत ने भाजपा और G-23 नेताओं पर भी निशाना साधा. (CM Ashok Gehlot on Bikaner Tour)

CM Ashok Gehlot on Bikaner Tour
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

बीकानेर : सीएम अशोक गहलोत शनिवार को दो दिवसीय बीकानेर दौरे (CM Ashok Gehlot on Bikaner Tour) पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनएसयूआई के 52वें स्थापना दिवस के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में शिरकत की. गहलोत ने एक बार फिर अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि राजनीति में रगड़ाई जरूरी है. खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं पहली बार चुनाव लड़ा और हारा, लेकिन इसके बाद पार्टी ने मुझे संगठन की जिम्मेदारी दी और अब तक मैं तीन बार महामंत्री, तीन बार प्रदेश अध्यक्ष और तीसरी बार मुख्यमंत्री बन चुका हूं. मैंने नीचे से ऊपर तक पार्टी में काम किया है और मौका मिला है.'

दरअसल, एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने G-23 के नेताओं (Gehlot targets g23 Leaders) और खास तौर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दो प्रकार के मंत्री बनते हैं, एक जो संगठन में नीचे से ऊपर तक काम करता है और एक दूसरा जिसके संबंध होते हैं. बता दें, सीएम अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम बीकानेर पहुंचे. गहलोत रविवार को बीकानेर में सर्किट हाउस में जन सुनवाई करेंगे और उसके बाद नागौर के लिए रवाना होंगे.

सुनिए गहलोत ने क्या कहा

भाजपा कर रही नफरत की राजनीतिः रविंद्र रंगमंच पर एनएसयूआई के स्थापना दिवस के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है देश में किस तरह से माहौल बदल रहा है यह पिछले कुछ सालों में सामने आया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश में पिछले कुछ सालों में बढ़ गई है. लोगों को रोजगार देने और महंगाई को कम करने की बजाए दूसरी बातों पर ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों के आधार पर बात होनी चाहिए और मुद्दा आधारित राजनीति होनी चाहिए. लेकिन अभी देश में केवल नफरत और धर्म के नाम पर बांटने का काम हो रहा है.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दी सीखः गहलोत ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं भी एनएसयूआई का पदाधिकारी रहा हूं. देश में पहला पदाधिकारी हूं जो सांसद बना, केंद्र की सरकार में मंत्री बना और पहला मुख्यमंत्री भी.' उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा और सौहार्द की विचारधारा को आगे बढ़ाना है और उसके लिए काम करना है. कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और एग्रो बोर्ड चेयरमैन रामेश्वर डूडी सहित जिले भर के कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर भी बोला हमलाः ईस्टर्न राजस्थान प्रोजेक्ट को लेकर 1 दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बीच हुए वाक्य को दोहराते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केंद्र में मंत्री बने बैठे हैं जो राजस्थान से हैं और राजस्थान में पानी की देश में सबसे ज्यादा समस्या है. लेकिन बावजूद उसके अपने विभाग का काम वह नहीं करवा रहे हैं और गलत बयानी कर रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि वे अपनी कही बात के अनुसार कब संन्यास लेते हैं. गजेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा में कुछ लोग मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में सामने हैं, ऐसे चेहरे में वो खुद भी हैं.

पढ़ें- Rajasthan Phone Tapping Case : सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक नौ मई तक बढ़ी

बीकानेर : सीएम अशोक गहलोत शनिवार को दो दिवसीय बीकानेर दौरे (CM Ashok Gehlot on Bikaner Tour) पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनएसयूआई के 52वें स्थापना दिवस के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में शिरकत की. गहलोत ने एक बार फिर अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि राजनीति में रगड़ाई जरूरी है. खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं पहली बार चुनाव लड़ा और हारा, लेकिन इसके बाद पार्टी ने मुझे संगठन की जिम्मेदारी दी और अब तक मैं तीन बार महामंत्री, तीन बार प्रदेश अध्यक्ष और तीसरी बार मुख्यमंत्री बन चुका हूं. मैंने नीचे से ऊपर तक पार्टी में काम किया है और मौका मिला है.'

दरअसल, एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने G-23 के नेताओं (Gehlot targets g23 Leaders) और खास तौर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दो प्रकार के मंत्री बनते हैं, एक जो संगठन में नीचे से ऊपर तक काम करता है और एक दूसरा जिसके संबंध होते हैं. बता दें, सीएम अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम बीकानेर पहुंचे. गहलोत रविवार को बीकानेर में सर्किट हाउस में जन सुनवाई करेंगे और उसके बाद नागौर के लिए रवाना होंगे.

सुनिए गहलोत ने क्या कहा

भाजपा कर रही नफरत की राजनीतिः रविंद्र रंगमंच पर एनएसयूआई के स्थापना दिवस के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है देश में किस तरह से माहौल बदल रहा है यह पिछले कुछ सालों में सामने आया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश में पिछले कुछ सालों में बढ़ गई है. लोगों को रोजगार देने और महंगाई को कम करने की बजाए दूसरी बातों पर ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों के आधार पर बात होनी चाहिए और मुद्दा आधारित राजनीति होनी चाहिए. लेकिन अभी देश में केवल नफरत और धर्म के नाम पर बांटने का काम हो रहा है.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दी सीखः गहलोत ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं भी एनएसयूआई का पदाधिकारी रहा हूं. देश में पहला पदाधिकारी हूं जो सांसद बना, केंद्र की सरकार में मंत्री बना और पहला मुख्यमंत्री भी.' उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा और सौहार्द की विचारधारा को आगे बढ़ाना है और उसके लिए काम करना है. कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और एग्रो बोर्ड चेयरमैन रामेश्वर डूडी सहित जिले भर के कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर भी बोला हमलाः ईस्टर्न राजस्थान प्रोजेक्ट को लेकर 1 दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बीच हुए वाक्य को दोहराते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केंद्र में मंत्री बने बैठे हैं जो राजस्थान से हैं और राजस्थान में पानी की देश में सबसे ज्यादा समस्या है. लेकिन बावजूद उसके अपने विभाग का काम वह नहीं करवा रहे हैं और गलत बयानी कर रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि वे अपनी कही बात के अनुसार कब संन्यास लेते हैं. गजेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा में कुछ लोग मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में सामने हैं, ऐसे चेहरे में वो खुद भी हैं.

पढ़ें- Rajasthan Phone Tapping Case : सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक नौ मई तक बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.