ETV Bharat / bharat

राजस्थान : जोधपुर के धनराज राक्षाबंधन पर नहीं लेते बहनों से धन, बहन की याद में फ्री करते हैं ऑटो सेवा - Free Auto Service

राजस्थान के जोधपुर में पिछले 7 साल से ऑटो चालक धनराज अपनी दिवंगत बहन की याद में हर साल रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निशुल्क ऑटो सेवा देते आ रहे हैं. इसी क्रम बुधवार को भी धनराज अपने ऑटो पर निशुल्क ऑटो सेवा का बैनर लगाकर निकले.

Free ride to Women on every Raksha Bandhan
रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त ऑटो सेवा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 5:57 PM IST

जोधपुर के धनराज बहन की याद में फ्री करते हैं ऑटो सेवा

जोधपुर. राजस्थान सरकार रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज के माध्यम से निशुल्क यात्रा करवाती है. वहीं, जोधपुर के धनराज हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन अपनी दिवंगत बहन की याद में महिलाओं को निशुल्क ऑटो की सेवा देते हैं. उन्होंने बताया कि यह क्रम 7 साल से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा. बुधवार को भी धनराज अपने ऑटो पर निशुल्क ऑटो सेवा का बैनर लगाकर निकले. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसकी सूचना दी, साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि कोई भी महिला संपर्क कर उनकी सेवा ले सके.

बहन की याद में शुरू की सेवा : धनराज दाधीच ने बताया कि उनकी इकलौती बहन बेबी का 22 साल पहले देहांत हो गया था. वह परिवार की इकलौती बेटी थी. हर वर्ष इस दिन उसकी ज्यादा कमी महसूस होती है, इसलिए श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों के लिए वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क ऑटो की सेवा देते हैं. 7 साल पहले ऑटो लिया और तब से ये क्रम जारी है. आज रक्षाबंधन के दिन सुबह 7 बजे से ही फोन आना शुरू हो गए थे.

पढ़ें. Rajasthan : भरतपुर के अपना घर आश्रम में 25 साल बाद हुआ भाई-बहन का मिलन, इस बार राखी से सजेगी भाई की कलाई

बहन को निशुल्क भाई के घर पहुंचा सकूं : धनराज कहते हैं कि जब भी वो किसी बहन को उसके भाई के घर छोड़ते हैं तो वह उन्हें धन्यवाद कहती हैं, लेकिन कोई यह नहीं कहता है कि आपको राखी बांध दें. बहन के जाने के बाद रक्षाबंधन के दिन मेरी तो कलाई सुनी रहती है, लेकिन मैंने तय किया है कि राखी के दिन शहर में किसी भी बहन को उसके भाई के घर बिना खर्च के पहुंचा सकूं. यही वजह है कि वो इस दिन हर महिला को अपनी बहन मानकर निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं.

जोधपुर के धनराज बहन की याद में फ्री करते हैं ऑटो सेवा

जोधपुर. राजस्थान सरकार रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज के माध्यम से निशुल्क यात्रा करवाती है. वहीं, जोधपुर के धनराज हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन अपनी दिवंगत बहन की याद में महिलाओं को निशुल्क ऑटो की सेवा देते हैं. उन्होंने बताया कि यह क्रम 7 साल से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा. बुधवार को भी धनराज अपने ऑटो पर निशुल्क ऑटो सेवा का बैनर लगाकर निकले. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसकी सूचना दी, साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि कोई भी महिला संपर्क कर उनकी सेवा ले सके.

बहन की याद में शुरू की सेवा : धनराज दाधीच ने बताया कि उनकी इकलौती बहन बेबी का 22 साल पहले देहांत हो गया था. वह परिवार की इकलौती बेटी थी. हर वर्ष इस दिन उसकी ज्यादा कमी महसूस होती है, इसलिए श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों के लिए वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क ऑटो की सेवा देते हैं. 7 साल पहले ऑटो लिया और तब से ये क्रम जारी है. आज रक्षाबंधन के दिन सुबह 7 बजे से ही फोन आना शुरू हो गए थे.

पढ़ें. Rajasthan : भरतपुर के अपना घर आश्रम में 25 साल बाद हुआ भाई-बहन का मिलन, इस बार राखी से सजेगी भाई की कलाई

बहन को निशुल्क भाई के घर पहुंचा सकूं : धनराज कहते हैं कि जब भी वो किसी बहन को उसके भाई के घर छोड़ते हैं तो वह उन्हें धन्यवाद कहती हैं, लेकिन कोई यह नहीं कहता है कि आपको राखी बांध दें. बहन के जाने के बाद रक्षाबंधन के दिन मेरी तो कलाई सुनी रहती है, लेकिन मैंने तय किया है कि राखी के दिन शहर में किसी भी बहन को उसके भाई के घर बिना खर्च के पहुंचा सकूं. यही वजह है कि वो इस दिन हर महिला को अपनी बहन मानकर निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 30, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.