जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच महामंदिर के जैन स्कूल में परिवार के साथ मतदान देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि हमारी सरकार फिर बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि जनता का हमारी योजनाओं और गारंटियों पर विश्वास है. हमारी सरकार भारी बहुमत से बनने वाली है. गहलोत अपने साथ चिंरजीवी योजना का एक लाभार्थी लेकर आए थे, जिसका पूरा चेहरा झुलस गया था. उसका दावा था कि उसका लाखों रुपए का उपचार चिंरजीवी योजना के तहत हुआ था. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लाभ का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता. हम इसका दायारा अब बढ़ाकर 25 लाख से 50 लाख करने जा रहे हैं. गहलोत ने कहा कि विपक्ष के लोग भड़ाकाने वाली बातें कर रहे हैं. जनता उनपर नहीं, हमारी गारंटियों का विश्वास करेगी.
पढ़ें. वसुंधरा राजे ने अपने पौत्र के साथ किया मतदान, बोलीं- युवा मतदाता नेशन बिल्ड के लिए करें मतदान
वैभव बोले- रिवाज बदलेगा : मुख्यमंत्री के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि इस बार जनता रिवाज बदलने जा रही है. पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की फिर से सरकार बनेगी. सरकार ने पांच साल तक जनता के काम किए. राजस्थान के साथ ही एमपी, छत्तीसगढ और तेलंगाना में भी कांग्रेस जीत रही है. गहलोत ने अपनी पत्नी सुनिता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत, पुत्रवधु हिमांशी गहलोत और बेटी सोनिया के साथ मतदान किया.